सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने उन ओपन/ NIOS छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जो नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2018) के लिए आवेदन करना चाहते हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद जिन ओपन/NIOS छात्रों को आवेदन करने की मनाही थी, वे भी 9 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी संबंध में सीबीएसई ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों को अपनी 11वीं कक्षा की डिटेल्स भरने को लेकर दिशा-निर्देश हैं। इन निर्देशों के मुताबिक ही अब ओपन स्कूलिंग के छात्रों को एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। बता दें, ओपन स्कूलिंग के छात्रों को 11वीं कक्षा के फॉर्म भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
ऐसे में, छात्रों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने नए निर्देश जारी किए। इनके मुताबिक, छात्रों को फॉर्म में अपनी 11वीं कक्षा की डिटेल्स इस टेबल के मुताबिक भरनी होगी: स्कूल/कॉलेज का नाम- 12वीं कक्षा वाला; पासिंग ईयर- 12वीं कक्षा पास करने से एक साल पहले वाला; स्टडी प्लेस- जैसा लागू हो; राज्य जहां 11वीं कक्षा का स्कूल/कॉलेज स्थित हो- कक्षा 12वीं का; जिला जहां 11वीं कक्षा का स्कूल/कॉलेज स्थित हो- कक्षा 12वीं का।

बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद सीबीएसई ने ओपन स्कूलिंग के जनरल श्रेणी के 25 वर्ष से ज्यादा और आरक्षित श्रेणी के 30 वर्ष से ज्यादा उम्र के छात्रों को आवेदन करने की अनुमति दी थी। इसके अलावा वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास बायोलॉजी एडिशनल सब्जेक्ट था। ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस 9 मार्च को समाप्त हो जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 6 मई 2018 को होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08.02.2018 को शुरू हुई थी। एप्लिकेशन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 10.03.2018 है।

