केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नए साल यानी 1 जनवरी 2024 से छात्रों और अभिभावकों को मनोवैज्ञानिक परामर्श सुविधा प्रदान करने की शुरुआत की है। इसके लिए सीबीएसई ने एक टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 जारी किया है। प्रायोगात्मक और थ्योरी पेपर के लिए परीक्षा कार्यक्रम 1 जनवरी, 2024 और 15 फरवरी, 2024 से पहले ही घोषित किया जा चुका है।
बोर्ड ने जारी किए टोल फ्री नंबर
छात्रों की सुविधा के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श तुरंत जारी किया जा रहा है। इसके लिए सीबीएसई ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। बता दें कि इस आइवीआरएस टोल फ्री नंबर पर निशुल्क चौबीसों घंटे सप्ताह के सातों दिन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि छात्र परीक्षाओं की तनावमुक्त तैयारी कर सकें। इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सुझाव प्राप्त किए जा सकेंगे।
कुवैत, नेपाल और जापान में भी मिलेगी सुविधा
विभिन्न विषयों पर पाडकास्ट भी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी सुने जा सकते हैं। वहीं टेली-परामर्श सेवा सोमवार से शनिवार सुबह साढे 9 बजे से शाम साढे 5 बजे तक ली जा सकेगी। इस वर्ष, सीबीएसई से संबद्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के कुल 65 प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित परामर्शदाता व विशेष शिक्षक तथा मनोवैज्ञानिक यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इनमें से 52 भारत से हैं जबकि 13 परामर्शदाता कुवैत, नेपाल, जापान, दोहा-कतर, ओमान और यूएई से हैं।
10वीं क्लास के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। संस्कृत का एग्जाम 19 फरवरी, हिंदी का एग्जाम 21 फरवरी, इंग्लिश का 26 फरवरी, साइंस का 2 मार्च, सोशल साइंस का 7 मार्च, गणित का 11 मार्च और कंप्यूटर का 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा। 12वीं क्लास के एग्जाम भी 15 फरवरी से शुरू होंगे। 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप, फिजिकल एक्टिविटी, 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, 19 फरवरी को हिंदी, 21 फरवरी को कॉस्ट अकाउंटिंग, 22 फरवरी को इंग्लिश, 23 फरवरी को रिटेल, वेब एप्लिकेशन, 27 फरवरी को केमिस्ट्री, 28 फरवरी को फाइनेंसियल मार्केट मैनेजमेंट की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
29 फरवरी को भूगोल, 4 मार्च को फिजिक्स, 6 मार्च को पेंटिंग, 9 मार्च को गणित, 11 मार्च को फैशन स्टडीज, 12 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 13 मार्च को होम साइंस, 15 मार्च को साइकोलॉजी, 16 मार्च को एग्रीकल्चर और मार्केटिंग, 18 मार्च को इकोनॉमिक्स, 19 मार्च को बायोलॉजी, 20 मार्च को टूरिज्म, 22 मार्च को राजनीति विज्ञान, 23 मार्च को अकाउंट्स, 26 मार्च को मास मीडिया स्टडीज, 27 मार्च को बिजनेस स्टडीज औऱ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, 28 मार्च को हिस्ट्री और 2 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस का एग्जाम है।