कई वेबसाइटों और अखबारों ने आज यह खबर चलाई है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पांच सामाजिक विज्ञान अध्यायों को 10वीं के सिलेबस से हटाने का फैसला किया है। बोर्ड ने एक बयान जारी कर यह दावा खारिज कर दिया है। सीबीएसई ने स्पष्ट किया कि बोर्ड द्वारा सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 के पाठ्यक्रम से कोई अध्याय नहीं हटाया गया है। कक्षा 10 के सभी अध्यायों को छात्रों को पहले की ही तरह तय समय में पढ़ाया जाएगा।
एक प्रेस विज्ञप्ति में सीबीएसई ने कहा है, “सिलेबस के कुछ अध्यायों को आंतरिक मूल्यांकन का हिस्सा बनाने का फैसला स्टेकहोल्डर द्वारा प्राप्त फीडबैक तथा कमेटी ऑफ कोर्सेस ऑफ सोशल साइंस की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।” राजनीतिक अध्ययन के तीन और पर्यावरण के दो अध्याय हटाए जाने का फैसला सिर्फ आंतरिक मूल्यांकन के लिए लिया गया है न कि अंतिम बोर्ड परीक्षा के लिए। इन अध्यायों को सिलेबस से हटाया नहीं जाएगा तथा पहले की तरह ही ये पांचों अध्याय छात्रों को पढ़ाए जाएंगे।
छात्रों को सुझाव है कि शिक्षा से जुड़ी सही और तथ्यपरक खबरों के लिए jansatta.com को समय समय पर विजिट करते रहें।