digilocker.gov.in, CBSE Board Class 12th Result 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2025 जारी हो चुका है और अब छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.gov.in के साथ साथ Jansatta.com/education दिए गए CBSE 12th Result 2025 Direct Link के जरिए बहुत आसानी से रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई को सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम जारी कर दिया है, जिसकी तीनों स्ट्रीम (कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स) की परीक्षाओं में 17.88 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
CBSE 12th Result 2025 LIVE Update Direct Link
सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम कब आएगा ?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से अभी तक सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2025 को जारी करने की तिथि और समय को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो सीबीएसई अगले 24 घंटे में कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर सकता है।
HBSE Result 2025 Out Soon: Direct Link
कहां और कैसे चेक करें सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम ?
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं परिणाम 2025 जारी किए जाने के बाद, नतीजों का इंतजार कर रहे छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए नतीजों की जांच कर सकेंगे, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
स्टेप 1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन में जाकर कक्षा 10 या कक्षा 12 के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने खुले पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
स्टेप 4. जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपका सीबीएसई रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6. मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
PSEB Punjab Board Result 2025 LIVE Update Direct Link
DigiLocker पर कैसे चेक करें सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2025 ?
स्टेप 1: डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप खोलें।
स्टेप 2: डिजिलॉकर पर अपने अपने अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर या आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।
स्टेप 3. एजुकेशन श्रेणी में जाकर सीबीएसई रिजल्ट का चयन करें।
स्टेप 3: सीबीएसई श्रेणी में कक्षा 12वीं का चयन करें।
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और सेफ्टी पिन दर्ज करें।
स्टेप 5: अपनी मार्कशीट सुरक्षित रूप से देखें, डाउनलोड करें या साझा करें।
RBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Update Direct Link
SMS से कैसे चेक करें सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2025
अगर आप के पास स्मार्टफोन नहीं है, कंप्यूटर और इंटरनेट सर्विस नहीं है तो घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आप एक साधारण मोबाइल से अपना कक्षा 12वीं परिणाम बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1. अपने मोबाइल का मैसेज ऐप खोलें।
स्टेप 2. नया मैसेज टाइप करें CBSE12 स्पेस देकर अपना रोल नंबर अंकों में लिखें
स्टेप 3. इस मैसेज को 7738299899 पर भेजें।
स्टेप 4. मैसेज भेजने के कुछ ही सेकंड बाद आपका रिजल्ट मोबाइल के इनबॉक्स में मैसेज के रूप में आ जाएगा।
Umang App पर कैसे चेक करें सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम ?
सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम जारी होने के बाद छात्र उमंग ऐप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड से लॉगिन कर अपने रिजल्ट की जांच करनी होगी।