CBSE Class 12th Result 2024 Roll Number Wise Marksheet DigiLocker Download Link at http://www.cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in: सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अचानक से जारी कर दिया। बोर्ड की ओर से पहले रिजल्ट की तारीख को लेकर यह जानकारी दी गई थी कि परिणाम 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने स्टूडेंट्स को चौंकाने का काम किया और रिजल्ट अचानक जारी कर दिया। इस साल 10वीं और 12वीं को मिलाकर कुल 39 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम दिए थे।

इस साल 12वीं का पासिंग प्रतिशत

सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया। इस साल 12वीं कक्षा में कुल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए। इस साल का पासिंग प्रतिशत पिछले साल की तुलना में बराबर सा रहा। पिछले साल के मुकाबले 0.65% बच्चे अधिक पास हुए। वहीं हर बार की तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कों के मुकाबले 6.4 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुई हैं। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 91.52 फीसदी और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा है।

इन प्लेटफॉर्म से भी डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट

जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी कि वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। डिजिलॉकर के माध्यम से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप परिणाम देख सकते हैं।

डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से सीबीएसई 12वीं मार्कशीट 2024 कैसे डाउनलोड करें

सीबीएसई ने ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कक्षा 12वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर के ऑफिशियल लिंक https://cbse.digitallocker.gov.in/ पर भी अपलोड की है। यहां मार्कशीट के अलावा प्रोजिजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी उपलब्ध है। छात्र डिजिलॉकर ऐप का उपयोग करके अपनी सीबीएसई कक्षा 12वीं मार्कशीट 2024 को आसानी से एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन अप करें। मौजूदा यूजर्स को साइन इन करना है।
  2. इसके बाद CBSE सेक्शन पर जाएं। वहां पर डॉक्युमेंट्स का टाइप चुनें।
  3. इसके बाद सीबीएसई रोल नंबर परीक्षा का साल और अन्य जानकारी दर्ज करें।
  4. आपकी जानकारी वेरिफाई होने के बाद सबमिट करें। आपकी मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर होगी। उसे डाउनलोड कर लें।