सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं का रिजल्ट (CBSE Class 10 Board Exam Result) अभी तक जारी नहीं हुआ है। वहीं इसकी परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक हुई थीं। करीब 21 लाख 80 हजार बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी। हालांकि बोर्ड अब कभी भी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है।
वर्ष 2018 में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 14 अप्रैल तक हुई थीं और 44 दिन बाद 29 मई को रिजल्ट घोषित हुआ था। अगले वर्ष 2019 में कक्षा 10 के परिणामों के लिए प्रतीक्षा समय में कमी आई। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थीं और परिणाम 6 मई को (37 दिनों के बाद) घोषित किया गया था।
जब कोविड ने 2020 में दुनिया को प्रभावित किया, तो सीबीएसई परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया था। बोर्ड ने कोविड-19 के कारण परीक्षाओं को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था और परिणाम एक आंतरिक मूल्यांकन योजना के आधार पर तैयार किया गया था। 2021 में भी महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी लेकिन परिणाम पहले कोविड-19 वर्ष की तुलना में बहुत बाद में घोषित किया गया था। वर्ष 2020 के 15 जुलाई की तुलना में 3 अगस्त को परिणाम घोषित किया गया था।
2022 में बोर्ड द्वारा द्विभाजित या दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लेने के बाद जुलाई में परिणाम घोषित किया गया था। टर्म 1 और टर्म 2 की परीक्षा क्रमशः नवंबर-दिसंबर और मई-जून 2023 में आयोजित की गई थी। कोविड-19 से पहले के वर्षों में मई में ही परिणाम घोषित कर दिया गया था जबकि कोविड-19 महामारी के बाद जुलाई और अगस्त के महीने में परिणाम घोषित किया गया था।
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के एग्जाम के लिए देश में 7250 केंद्र और 12वीं कक्षा के एग्जाम के लिए 6759 परीक्षा केंद्र तैयार किए थे। इन चार वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in पर सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। बता दें कि विद्यार्थियों को उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर मिलेंगे। इसके लिए पहले से ही छात्रों को डिजीलॉकर पर अकाउंट बनाने को कहा गया है।