CBSE Class 10th Result 2022 Declared Latest News Updates In Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट देखने की सुविधा डिजी लॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध है।
CBSE 10th Result 2022 Pass Percentage: इतने छात्र हुए सफल
सीबीएसई द्वारा 10वीं के पहले टर्म की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर और दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। इस साल 10वीं की परीक्षा में 20,93,978 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 19,76,668 छात्रों को सफल घोषित किया गया है। अधिकारिक सूचना के अनुसार, सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 94.40% है।
How to check CBSE Class 10th Result 2022: ऐसे देखें सीबीएसई 10वीं के नतीजे
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर CBSE 10th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रोल नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप 5: छात्र CBSE Result 2022 Class 10th चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
CBSE 10th Exam 2023 Date: अगले सत्र के लिए परीक्षा की तारीख घोषित
सीबीएसई बोर्ड द्वारा साल 2023 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएगी। इस साल के विपरीत, अगली बार शैक्षणिक सत्र के अंत में केवल एक ही परीक्षा होगी। बता दें कि देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो चरणों में आयोजित किए जाने का फैसला किया गया था।