केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में बोर्ड ने बुधवार (9 अप्रैल 2025) से एलओसी डाटा में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी। इस संबंध में बोर्ड ने स्कूलों को एक अहम नोटिस जारी किया है और कहा है कि यह करेक्शन विंडो 17 अप्रैल तक ओपन रहेगी जिसके अंतर्गत स्कूल किसी छात्र का अगर रिकॉर्ड चेंज करना चाहते हैं तो उसमें सुधार कर सकते हैं।
यह सुधार कर सकते हैं स्कूल
बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि स्कूलों को स्टूडेंट के नाम, क्लास, माता-पिता के नाम सहित अन्य विवरण में सुधार करने की सुविधा इस करेक्शन विंडो के अंतर्गत मिलेगी। बोर्ड का इस सुविधा को देने का उद्देश्य यही है कि किसी स्टूडेंट की मार्कशीट में कोई जानकारी गलत ना जाए जिसमें सुधार के लिए बाद में स्टूडेंट्स परेशान हों।
Mahavir Jayanti 2025: भगवान महावीर के इन सिद्धांतों को अपनाकर एक आदर्श स्टूडेंट बन सकते हैं आप
इस सुधार के लिए स्टूडेंट्स को शुल्क भी देना होगा
बोर्ड की अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि स्कूलों को प्रति उम्मीदवार 1,000 रुपये का शुल्क भी देना होगा। यह फीस स्कूलों द्वारा संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करानी होगी। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे समय पर शुल्क और सुधार प्रक्रिया को पूरा करें। ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल नियमित उम्मीदवारों के लिए खुली है।
क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं स्कूल?
सीबीएसई की इस करेक्शन विंडो के अंतर्गत स्कूल किसी स्टूडेंट के माता-पिता के नाम में आपसी अदला-बदली, फोटो में सुधार, जन्म तिथि में बदलाव (नियमों और सहायक दस्तावेजों के आधार पर), एकमात्र संतान के क्षेत्र में अपडेशन और लिंग में सुधार कर सकते हैं। हालांकि स्टूडेंट के माता-पिता के नाम में केवल मामूली सुधार की ही अनुमति होगी। श्रेणी में बदलाव की अनुमति बोर्ड ने नहीं दी है।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट यही है कि परिणाम मई के मध्य में जारी किए जा सकते हैं। पिछले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ जारी हुआ था। इस साल का अनुमान है कि परिणाम 15 मई के आसपास जारी होंगे।