CBSE 10th, 12th Result 2019 Date: Central Board of Secondary Education (CBSE) result date को लेकर ऑनलाइन काफी चर्चा चल रही है, अलग अलग अटकलें लगाई जा रही हैं कि रिजल्ट कब तक आएगा। अब सीबीएसई की तरफ से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि रिजल्ट कब तक आएगा। पहले सीबीएसई की तरफ से सूचना दी गई थी कि सीबीएसई बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। अब सीबीएसई बोर्ड के चेयरमैन ने कन्फर्म किया है कि यह सब अपवाह हैं। सीबीएसई की चेयरमैन अनीता अग्रवाल ने कहा कि सभी आधिकारियों से कहा गया है कि कोई भी अधिकारी मीडिया से बात न करें, अभी कॉपी चेक करने का काम चल रहा है। अभी 10 वीं, 12 वीं के परिणाम की तारीख की घोषणा करना जल्दबाजी होगी।

साथ ही कहा कि मीडिया को रिजल्ट जारी करने की तारीख के बारे में बता दिया जाएगा। अभी अगर में तारीख की बात करें तो मई के तीसरे सप्ताह (12 से 17 मई) में रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। हाल ही में सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने भी कन्फर्म किया था कि रिजल्ट 13 से 17 मई के बीच आएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। यहां क्लिक करके ऐप में आप अपने बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं।

शिक्षकों को रचनात्मक, सही और प्रासंगिक उत्तरों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है, “इस साल मूल्यांकनकर्ताओं के लिए तैयार की गई मार्किंग स्कीम में प्राथमिकता के अनुसार रचनात्मक, सही और प्रासंगिक उत्तर दिए गए हैं।