केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने फिर से स्कूलों को 9वीं और 11वीं में फेल हुए छात्रों की जानकारी देने के लिए सूचित किया है। CBSE) ने सूचित किया है कि कक्षा 9 और 11 के छात्र जो अपनी परीक्षा में असफल हो गए थे, उन्हें फिर से परीक्षा में बैठने और अपने अंतिम अंकों में सुधार करने का अवसर मिलेगा। यह अधिसूचना शुरू में 13 मई को जारी की गई थी।

ICSE, ISC Board Marking Scheme 2020: Click Here to Know

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, बहुत सारे स्कूल बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और फेल हुए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने और अपने अंतिम अंकों में सुधार करने का अवसर नहीं दे रहे हैं। वहीं, सीबीएसई बोर्ड अब COVID-19 के मद्देनजर मौजूदा हालात और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद, 10वीं और 12वीं के परिणाम बिना परीक्षा के मूल्यांकन योजना के तहत  घोषित करने की तैयारी कर रहा है। छात्रों को अब उनके बेस्ट परफॉर्मिंग विषयों में मिले मार्क्स के एवरेज के आधार पर बचे विषयों में नंबर दिए जाएंगे।

CBSE 10th, 12th Result 2020 Date and Time: Check here

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर सकता है। CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने और वैकल्पिक अंक का फार्मूला जारी कर दिया है। रिजल्ट, बेस्ट ऑफ 3 या बेस्ट ऑफ 2 परीक्षा परीणामों के आधार पर तैयार किए जाएंगे। बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक- जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं और बेस्ट ऑफ 2 का औसत, जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं उनके अंक और आंतरिक मूल्यांकन/प्रैक्टिकल का औसत होगा। वहीं बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए पाठ्यक्रम में 33% की कमी कर सकता है। पेपर पैटर्न भी संशोधित होने की उम्मीद है। इसके अलावा COVID19 के प्रकोप से होने वाले पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए सिलेबस में कटौती की घोषणा की गई।

Live Blog

12:57 (IST)04 Jul 2020
CBSE मूल्यांकन मानदंड 2020

CBSE मूल्यांकन मानदंड 2020 के अनुसार, जो छात्र तीन से अधिक पेपरों के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें शेष पेपरों के लिए बेस्ट ऑफ थ्री 'के आधार पर चिह्नित किया जाएगा।

12:39 (IST)04 Jul 2020
3 पेपरों में से दो पेपरों का औसत

बोर्ड द्वारा 25 मई को जारी किए गए सीबीएसई इवैल्यूएशन क्राइटेरिया 2020 के अनुसार तीन पेपरों में उपस्थित हुए छात्रों को सर्वश्रेष्ठ में से दो पेपरों के औसत के आधार पर स्कोर किया जाएगा।

12:07 (IST)04 Jul 2020
CBSE 12th Result 2020 की सही तारीख और समय क्या है?

बोर्ड द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, परिणाम कभी भी 15 जुलाई तक जारी किए जाएंगे। जाहिर तौर पर जुलाई के दूसरे सप्ताह में परिणाम किसी भी समय आ सकते हैं। हालांकि अभी बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर दिन और समय का ऐलान नहीं किया है।

11:46 (IST)04 Jul 2020
CBSE 12 वीं का रिजल्ट 2020 कब जारी होगा?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने कहा था कि कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम 2020 जुलाई 15, 2020 तक जारी किए जाएंगे। CBSE मामले में याचिकाकर्ता के वकील सवाल किया कि 12वीं के बच्चों को दोबारा परीक्षा का मौका कब मिलेगा, इसे भी स्पष्ट किया जाए। हालाांकि इस बिंदु पर अभी स्पष्टता नहीं दी गई है।

10:05 (IST)04 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020 Date Live Updates: कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए नया सिलेबस तैयार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई से उम्मीद है कि कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए विभिन्न स्कूलों के साथ एक कम पाठ्यक्रम शेयर किया जाएगा। नया सिलेबस, अधिकारियों ने शेयर किया है, जो लगभग तैयार है और जल्द ही संबंधित स्कूलों के साथ को भेजा जाएगा।

09:22 (IST)04 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: अगले सत्र से ही कम हो सकता है सिलेबस

यदि CBSE द्वारा यह निर्णय अमल में लाया जाता है, तो इसका मतलब यह होगा कि अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा उन विषयों और टॉपिक्‍स पर छात्रों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, जिन्हें उन्होंने सेल्‍फ स्‍टडी, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कवर किया है। NCERT के सूत्रों के अनुसार, दस्तावेज के मसौदे पर अभी भी चर्चा चल रही है और इसमें और बदलाव हो सकते हैं।

08:50 (IST)04 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: बोर्ड की स्‍कूलों को सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

08:19 (IST)04 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: CBSE ने जारी किया है ये नोटिस

आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।

07:50 (IST)04 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: अफवाहों से गुमराह होने से बचें

अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। सभी राज्‍य बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी पर ही भरोसा करें।

07:06 (IST)04 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: बोर्ड की स्‍कूलों को सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

06:48 (IST)04 Jul 2020
CBSE Board 10th, 12th Result 2020 Date Live Updates: बोर्ड ने अभिभावकों को दी है ये सलाह

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और मीडिया को भी इस नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और बोर्ड के आधिकारिक हैंडल पर आधिकारिक घोषणाओं की जांच करें।

06:33 (IST)04 Jul 2020
ऐसे समझिए कैसे मिलेंगे नंबर

जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक- जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 2 का औसत- जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं- उनके अंक और आंतरिक मूल्यांकन/प्रैक्टिकल का औसत।

22:35 (IST)03 Jul 2020
CISCE: नए सिलेबस में होगी 25 प्रतिशत की कटौती

COVID-19 महामारी के मद्देनजर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने अगले शैक्षणिक वर्ष में पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत की कमी करने का फैसला किया है।

22:01 (IST)03 Jul 2020
CISCE 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम की मूल्यांकन योजना

10वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट, आंतरिक मूल्यांकन और विषय (सर्वश्रेष्ठ तीन पेपरों) के प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन के आधार तैयार किया जाएगा। वहीं 12वीं के छात्रों का रिजल्ट, सबजेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि छात्रों को उन विषयों में से औसतन तीन प्रतिशत अंक प्राप्त होंगे जिनके लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई है।

21:15 (IST)03 Jul 2020
सीबीएसई बोर्ड के बाद CISCE ने भी लिया ये फैसला

सीबीएसई बोर्ड की तरह CISCE भी बेस्ट ऑफ थ्री मूल्यांक योजना का इस्तेमाल करेगा। CISCE द्वारा जारी की गई मूल्यांकन योजना के मुताबिक, छात्रों के रिजल्ट बेस्ट ऑफ थ्री पेपरों के औसत के आधार पर तैयार किया जाएगा।

19:57 (IST)03 Jul 2020
CISCE ने ISC और ICSE रिजल्ट के लिए जारी की मार्किगं योजना

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (CISCE) ने ISC और ICSE या कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा के लिए मार्किगं योजना जारी की है। केंद्रीय शिक्षा बोर्ड का दावा है कि यह फॉर्मूला देश भर के बड़े संस्थानों के विशेषज्ञों (reputed statisticians) द्वारा तैयार किया गया है।

19:07 (IST)03 Jul 2020
सिलेबस को 25% कम करेगा CISCE

COVID19 के प्रकोप से होने वाले पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए सिलेबस में कटौती की घोषणा की गई। CISCE अगले साल ICSE & ISC बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को 25% कम करेगा।

18:44 (IST)03 Jul 2020
ये है बेस्ट ऑफ 2 का फॉर्मूला

अगर किसी छात्र ने केवल 3 विषयों की परीक्षा दी है तो उनमें से 2 विषय के नंबरों का औसत निकाला जाएगा, जिनमें सबसे अच्छे नंबर आए हैं।

18:08 (IST)03 Jul 2020
रद्द किए गए परीक्षाओं के लिए सीबीएसई अंकन योजना

अगर कोई छात्र 3 से अधिक परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुआ है, तो अन्य विषयों में सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत अंक दिए जाएंगे और सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2020 को घोषित किया जाएगा।

17:41 (IST)03 Jul 2020
लगभग 30 लाख छात्रों को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार

लगभग 30 लाख छात्र सीबीएसई परिणाम 2020 की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही, वे अपने रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और अन्य क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके cbse.nic.in परिणाम 2020 10वीं और 12वीं देख सकेंगे।

17:17 (IST)03 Jul 2020
10वीं और 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां भी चेक कर सकेंगे

इसके अलावा, छात्र सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2020 की जांच के लिए Google खोज इंजन, एसएमएस सेवा, आईवीआरएस सुविधा, एसएमएस आयोजक ऐप और अन्य तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

16:36 (IST)03 Jul 2020
cbse.nic.in पर 15 जुलाई तक जारी हो सकते हैं परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए सीबीएसई परिणाम 2020 की तारीख की घोषणा की है। बोर्ड परीक्षा रद्द होने के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2020 आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर 5 जुलाई, 2020 तक जारी करने का फैसला लिया है।

16:11 (IST)03 Jul 2020
अच्छे रिजल्ट के लिए छात्रों को मिलेगा पूरा मौका

सीबीएसई बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जल्द ही 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित करेगा। परिणाम पिछली तीन स्कूली परीक्षाओं के आधार तैयार किया जाएगा। जो छात्र अपने परिणामों से असंतुष्ट होंगे उन्हें बोर्ड अपने अंक सुधारने का मौका देगा।

13:52 (IST)03 Jul 2020
15 जुलाई तक मिल जाएंगे रिजल्‍ट

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर देगा। CBSE मामले में याचिकाकर्ता के वकील सवाल किया कि 12वीं के बच्चों को दोबारा परीक्षा का मौका कब मिलेगा, इसे भी स्पष्ट किया जाए। हालाांकि इस बिंदु पर अभी स्पष्टता नहीं दी गई है।

13:23 (IST)03 Jul 2020
ऐसे समझिए कैसे मिलेंगे नंबर

जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक- जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 2 का औसत- जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं- उनके अंक और आंतरिक मूल्यांकन/प्रैक्टिकल का औसत।

13:01 (IST)03 Jul 2020
CBSE बोर्ड छात्रों को दे रहा है ई-लर्निंग की सुविधा

लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य कई बोर्ड ने इससे निपटने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। ई-लर्निंग के जरिए छात्र अपने घरों में रहकर भी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

12:37 (IST)03 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020 Date Live Updates: ऐसे बनेगा रिजल्ट

सीबीएसई के सूत्रों ने बताया कि 10वीं और 12वीं के छात्र जिन्होंने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से मूल्यांकन किया जाएगा. जिन छात्रों ने 3 से अधिक पेपर दिए हैं, शेष पेपर के लिए सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों के औसत से नंबर को जोड़ा जाएगा. जिन लोगों ने 3 पेपर दिए हैं, शेष परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 2 विषयों के औसत से नंबरों को जोड़ा जाएगा.

12:03 (IST)03 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020 Date Live Updates: एग्जाम का भी ऑप्शन मिलेगा

इसी तरह जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर दिए हैं, उनके रिजल्ट बोर्ड परफॉर्मेंस और इंटर्नल प्रोजेक्ट असेसमेंट पर होंगे. सीबीएसई की ओर से 15 जुलाई तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. 12वीं क्लास के बच्चों के लिए वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वह अपना परफॉर्मेंस सुधार लें.

11:26 (IST)03 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020 Date Live Updates: पाठ्यक्रम में 33% की कमी!

उम्मीद की जा रही है कि 10वीं औऱ 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए पाठ्यक्रम में 33% की कमी की जा सकती है। पेपर पैटर्न भी संशोधित होने की उम्मीद है।

10:53 (IST)03 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020 Date Live Updates: अगले सत्र से ही कम हो सकता है सिलेबस

यदि CBSE द्वारा यह निर्णय अमल में लाया जाता है, तो इसका मतलब यह होगा कि अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा उन विषयों और टॉपिक्‍स पर छात्रों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, जिन्हें उन्होंने सेल्‍फ स्‍टडी, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कवर किया है। NCERT के सूत्रों के अनुसार, दस्तावेज के मसौदे पर अभी भी चर्चा चल रही है और इसमें और बदलाव हो सकते हैं।

10:19 (IST)03 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: अफवाहों से गुमराह होने से बचें

अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। सभी राज्‍य बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी पर ही भरोसा करें।

09:44 (IST)03 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: बोर्ड की स्‍कूलों को सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

09:17 (IST)03 Jul 2020
क्‍यों लगाया जा रहा है सिलेबस छोटा करने का अनुमान

अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई यह सिलेबस ट्रिम करने के लिए चुन सकता है, क्योंकि लॉकडाउन आसान होने के बाद बोर्ड पहले ही नए शैक्षणिक सत्र में आ जाएगा। नए सत्र के अकादमिक कैलेंडर को बनाए रखने और वर्तमान शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों के साथ आने के लिए, बोर्ड पाठ्यक्रम को छोटा कर सकता है; लेकिन बोर्ड को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

08:48 (IST)03 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: CBSE ने जारी किया है ये नोटिस

आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।

08:13 (IST)03 Jul 2020
इस सेशन से जुड़ने जा रहा है ये नया सब्‍जेक्‍ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021 से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में एक नया विषय ‘Applied Mathematics’ लाने जा रहा है।

07:40 (IST)03 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: अफवाहों से गुमराह होने से बचें

अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। सभी राज्‍य बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी पर ही भरोसा करें।

07:16 (IST)03 Jul 2020
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2020: बोर्ड की स्‍कूलों को सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

06:45 (IST)03 Jul 2020
बोर्ड ने अभिभावकों को दी है ये सलाह

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और मीडिया को भी इस नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और बोर्ड के आधिकारिक हैंडल पर आधिकारिक घोषणाओं की जांच करें।

06:26 (IST)03 Jul 2020
ऐसे समझिए कैसे मिलेंगे नंबर

जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक- जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 2 का औसत- जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं- उनके अंक और आंतरिक मूल्यांकन/प्रैक्टिकल का औसत।

20:24 (IST)02 Jul 2020
मनोज अहूजा हैं CBSE के नए चेयरमैन

ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IAS मनोज आहूजा को CBSE के नए चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्‍होंने IAS अनीता करवाल की जगह ली। इससे पहले, वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में विशेष निदेशक थे।