CBSE 10th, 12th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के परिणाम तय समय से जल्दी जारी कर दिए हैं। अब उम्मीद है कि बोर्ड 10वीं के रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी करने वाला है। कक्षा 10वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम की घोषणा करने के लिए तैयार है। पिछले साल की तरह, बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं के परिणामों की मेजबानी के लिए Microsoft और Google के साथ सहयोग किया है। 2018 में, सीबीएसई ने कक्षा 10 का परिणाम 29 मई को शाम 4 बजे प्रकाशित किया।
सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट कल 02 मई को जारी किये। पहले यह माना जा रहा था कि रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में जारी होंगे मगर बोर्ड ने रिजल्ट जल्दी जारी कर दिये हैं। इसी कड़ी में कक्षा 10वीं के रिजल्ट भी तय समय से पहले जारी होने की उम्मीद है। कक्षा 10 के परिणाम भी फोन पर उपलब्ध होंगे। दिल्ली के छात्र 24300699 पर कॉल कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे जबकि बाकी छात्र 011 – 24300699 पर अपना रिजल्ट पा सकेंगे।
CBSE 10th Result 2019: Check date and time here
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 05 मई (रविवार) को जारी हो सकते हैं। हांलाकि, बोर्ड ने अभी तक अपनी तरफ से रिजल्ट जारी होने की किसी आधिकारिक सूचना की घोषणा नहीं की है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि रिजल्ट रविवार को जारी होने हैं।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था। बोर्ड की तरफ से लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसके अलावा पेपर लीक से बचने के लिए सीबीएसई ने इस बार इंस्क्रीप्टेड पेपर का इस्तेमाल किया था। ताकि पेपर लीक जैसी स्थिति में अभ्यर्थियों को सेंटर पर ही पेपर प्रिंट करके बितरित किया जा सके।
10वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह है कि अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाएं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE में 10वीं की परीक्षा में देश भर से 27 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 2 मई को अचानक से जारी कर दिया था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं की परीक्षा में इस बार गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला व मुज्जफरनगर की करिश्मा आरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से लड़कियों का कब्जा रहा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के इतिहास में यह पहला मौका जब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 28 दिन बाद जारी कर दिया।
जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई की परीक्षा दी है, वह cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस साल बोर्ड ने पेपर में बिना किसी बड़ी घटना के परीक्षाएं खत्म करवाईं। पिछले साल, कक्षा 10 के गणित और कक्षा 12 के अर्थशास्त्र की परीक्षा के कुछ पेपर लीक हुए थे। जिसके बाद बोर्ड को छात्रों और अभिभावकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। बाद में, बोर्ड को 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करनी पड़ी।
सीबीएसई बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 18 छात्रों का कब्जा रहा है। इनमें से सात लड़के हैं।
पहले स्थान पर संयुक्त रूप से दो विद्यार्थी सफल हुए। दोनों ही लड़कियां हैं। वहीं दूसरे नंबर भी सफल तीनों लड़कियां ही हैं। जबकि तीसरे नंबर पर कुल 18 विद्यार्थियों में से 11 लड़कियां हैं।
सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम अगले हफ्ते तक आने की संभावना है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट 6 से 11 मई के बीच घोषित किया जा सकता है।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट (10वीं या 12वीं जिसका भी रिजल्ट देखना हो) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
बीते साल सीबीएसई 10वीं के एग्जाम में 16,85,000 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी। 10वीं में कुल 86.70 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
बीते साल 10 वीं की परीक्षा में 4 छात्र संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश स्कूल, शामली की नंदिनी गर्ग और भावन विद्यालय कोचिन की श्रीलक्ष्मी ने पहला स्थान हासिल किया था।
सीबीएसई 12वीं में 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जिसमें 88.70 प्रतिशत लड़कियां और 79.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। पहले स्थान पर 500 में से 499 अंकों के साथ डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी स्कूल मुजफफरनगर की करिश्मा अरोड़ा रही हैं।
सीबीएसई के छात्र SMS के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अलग- अलग नंबर जारी किए गए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्लास की डिटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइडिया यूजर्स को 55456068 पर और एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।
इस साल लगभग 27 लाख छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक चली थीं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र अपना रोल नंबर, कॉलेज कोड तैयार रखें।
सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.4 प्रतिशत रहा है। डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 अंक हासिल किए।
CBSE बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट कल 02 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए इस वर्ष लगभग 13 लाख छात्र उपस्थित हुए। बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा की अंतिम तिथि के 28 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किए हैं।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में दिल्ली के दो छात्र, वसंत वैली स्कूल, वसंत कुंज के वीरज जिंदल और डीपीएस रोहिणी की महक तलवार, संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। 17,693 छात्रों ने 95% से ऊपर तथा 94, 299 छात्रों ने 90-95% के बीच स्कोर किया है।
कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या भी इस वर्ष 2,13,487 से 2,38,729 हुई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को कक्षा 12 की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जिसमें दिल्ली का रिजल्ट त्रिवेंद्रम और चेन्नई के बाद तीसरे नंबर पर रहा है।
गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला, जिन्होंने 499 अंकों के साथ CBSE कक्षा 12 की परीक्षा में टॉप किया है, को अंग्रेजी में 99 स्कोर करने का अफसोस है । हंसिका ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और हिंदुस्तानी वोकल्स में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। उन्होनें बताया कि उन्होंने परीक्षाओं से पहले सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी।
CBSE कक्षा 12 की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। रिजल्ट के मामले में तिरुवनंतपुरम सबसे आगे रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 88.70 है जो कि लड़कों के 79.40 प्रतिशत से 9 प्रतिशत अधिक है। ट्रांसजेंडर्स का रिजल्ट 83.3 प्रतिशत रहा है।