CBSE Board Exam 2025 Cheating Rules: साल 2024 में देशभर के तमाम राज्यों में पेपर लीक और नकल के हाइटेक होते तरीकों के सामने आए मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस मामले में एक बड़ा और कठोर कदम उठाया है, जो नकल करने वाले छात्रों के लिए खतरे की घंटी साबित हो रहा है और इस कदम से यह उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए यह एक कारगर कदम साबित होगा।
CBSE big step to prevent cheating in board exam 2025: नकल रोकने के लिए सीबीएसई ने क्या कदम उठाया ?
दरअसल, सीबीएसई ने 2025 में होने वाली 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है। इस प्रतिबंध के बाद भी अगर कोई छात्र परीक्षा केंद्र पर या परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन आ दूसरे किसी इलेक्ट्रिक उपकरण के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे दो साल तक सीबीएसई परीक्षाएं देने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
वर्तमान में यह रोक एक साल है, जिसे बढ़ाकर दो साल कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर या किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी अफवाह फैलाने को भी सीबीएसई ने अनुचित साधनों में शामिल किया है।
CBSE big step to prevent cheating in board exam 2025: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया आधिकारिक बयान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा, परीक्षा केंद्र पर या परीक्षा के दौरान मोबाइल सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपयोग करने या अपने पास रखने पर छात्रों को इस साल परीक्षा देने से रोका जाएगा और अगले साल भी उनपर ये परीक्षा प्रतिबंध लगाया जाएगा।
डॉ. संयम भारद्वाज ने आगे कहा, सोशल मीडिया पर भी अक्सर छात्रों द्वारा परीक्षा को लेकर गलत खबरें और अफवाह फैलाने की घटनाएं आती रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने ऐसी गलत अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों की लिस्ट में जोड़ा है।
CBSE big step to prevent cheating in board exam 2025: सीबीएसई परीक्षा केंद्रों पर सख्त होगी निगरानी
15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस साल बरती जा रही सख्ती में परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाना भी शामिल है, जिसे लेकर बोर्ड एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि, 15 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने और परीक्षा केंद्रों पर निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।