साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। शिक्षा मंत्रालय ने पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी थी। अब खबर है कि नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन (NCFSE) की सिफारिश के आधार पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2026 से कक्षा 12वीं की दो बार परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा है। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2026 में कक्षा 12वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा आयोजित हो सकती है।
सरकार ने सीबीएसई को दिया था ड्राफ्ट तैयार करने का काम
नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 में यह प्रस्ताव था कि छात्रों पर से हाई प्रेशर को हटाने के लिए और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए द्विवार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसी के अनुरूप, शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई से प्रति वर्ष दो बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा था जिसे अब 2026 से लागू किया जाएगा। इस नियम के लागू होने के बाद साल में दो बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी।
कैसे दो बार आयोजित होगी परीक्षा?
अभी जो फॉर्मूला लागू है कि उसके मुताबिक, कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स फरवरी-मार्च में बोर्ड एग्जाम देते हैं और मई में उनका रिजल्ट घोषित किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी जुलाई में सप्लीमेंट्री एग्जाम/कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर अपने रिजल्ट को बेहतर करते हैं। इस साल यह परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की गई। सूत्रों के मुताबिक, नए फॉर्मूले में दूसरी बार के बोर्ड एग्जाम मई में रिजल्ट जारी होने के लगभग 15 दिन बाद आयोजित किए जाएंगे और फिर उसके बाद 1 महीने के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
कैसे दो बार आयोजित होगी परीक्षा?
अभी जो फॉर्मूला लागू है कि उसके मुताबिक, कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स फरवरी-मार्च में बोर्ड एग्जाम देते हैं और मई में उनका रिजल्ट घोषित किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी जुलाई में सप्लीमेंट्री एग्जाम/कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर अपने रिजल्ट को बेहतर करते हैं। इस साल यह परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की गई। सूत्रों के मुताबिक, नए फॉर्मूले में दूसरी बार के बोर्ड एग्जाम मई में रिजल्ट जारी होने के लगभग 15 दिन बाद आयोजित किए जाएंगे और फिर उसके बाद 1 महीने के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस एग्जाम का रिजल्ट अगस्त में जारी हुआ करेगा।