CBSE Board 12th Result 2019: सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2019 तक चली 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे गुरुवार (02 मई) को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपडेट कर दिए गए हैं। सभी जोन का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है। सीबीएसई ने कहा कि अगले साल से 16 रीजन परीक्षा कराएंगे।  इस बार 83.4 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की। सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा।

दिल्लीः 91.78 फीसदी छात्र पास

त्रिवेंद्रमः 98.2 फीसदी छात्र पास

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्टः सीबीएसई से 12वीं कक्षा की परीक्षा देखने वाले छात्र रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

  • http://www.cbse.nic.in
  • http://www.cbseresults.nic.in

रिजल्ट देखने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करेंः छात्रों को रिजल्ट देखने में सुविधा हो इसके लिए कुछ स्टेप्स बताई जा रही हैं। इनके जरिए आप आसानी से नतीजे देख सकेंगे।

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर विजिट करें।

स्टेप 2: होमपेज पर रिजल्ट का लिंक देखकर उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रोल नंबर अपडेट करें। ऐसा करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

फिजिक्स का पेपर फिर से होने का सचः उल्लेखनीय है कि इससे पहले वॉट्सऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक खबर वायरल हो रही थी कि सीबीएसई की तरफ से 12वीं कक्षा की फिजिक्स विषय की परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी। लेकिन बोर्ड ने इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में इस बार सभी जोन से मिलाकर कुल 13 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी। अभी सिर्फ 12वीं के रिजल्ट की खबर आई है। 10वीं का भी जल्द जारी किया जा सकता है।