CBSE Board Class 10th Result 2020: CBSE बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। CBSE 10वीं के एग्जाम में कुल 41804 (2.23 फीसदी) छात्रों ने 95 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। वहीं इस साल कुल 150198 छात्रों (8.02%) की कंपार्टमेंट आई है, जिन्हें पास होने के लिए एक और मौका दिया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद कई मुख्यमंत्री और देश प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा में पास हुए छात्रों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा, “जो छात्र अपने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के परिणामों से खुश नहीं हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं- एक परीक्षा परिभाषित नहीं करती है। आप कौन हैं? आप में से प्रत्येक को कई प्रतिभाओं का आशीर्वाद प्राप्त है। जीवन को पूर्णता से जिएं। कभी भी उम्मीद न खोएं, हमेशा आगे देखें। आप चमत्कार करेंगे!”
For those who aren’t happy with their CBSE Class X and XII results, I want to tell them- one exam doesn’t define who you are. Each of you is blessed with numerous talents. Live life to the fullest. Never lose hope, always look ahead. You will do wonders!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2020
CBSE 10th Result 2020: Check Marks here
बता दें कि, इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं के एग्जाम कुछ जगहों पर पूरे नहीं हो पाए थे। ऐसे विषय जिनके एग्जाम नहीं हुए थे उनका रिजल्ट उनके दूसरे एग्जाम्स की पर्फोर्मेंस के आधार पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CBSE 10th Result 2020 Live: check here
दिल्ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के कारण भी कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे। बोर्ड ने ऐसे छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली थी मगर छात्रों और अभिभावकों के विरोध के बाद रीएग्जाम रद्द कर दिए गए। इसके बाद बोर्ड ने फैसला लिया है कि छात्रों को उनके इंटर्नल एग्जाम के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। छात्रों को उनकी पिछली तीन परीक्षाओं के नंबरों के औसत के आधार पर नंबर दिए जाएंगे तथा रिजल्ट जारी होगा।
CBSE 10th Result 2020 | CBSE 10th Check Marks here


1 त्रिवेंद्रम - 99.28, 2 चेन्नई - 98.95, 3 बेंगलुरु - 98.23, 4 पुणे - 98.05, 5 अजमेर - 96.93, 6 पंचकुला - 94.31, 7 भुवनेश्वर - 93.20, 8 भोपाल - 92.86, 9 चंडीगढ़ - 91.83 और 10 पटना - 90.69
रीज़न वाइस जारी रिजल्ट के अनुसार पटना का रिजल्ट 74.57 प्रतिशत रहा है जो कि सबसे कम है। सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेन्द्रम का 97.67 प्रतिशत रहा है।
CBSE बोर्ड अब कुछ ही समय में कम्पार्टमेंट परीक्षा और वैकल्पिक परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट अभी भी अनरिस्पांसिव होने के कारण छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो सकती है इसलिए उन्हें सुझाव है कि रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम) के माध्यम से रिजल्ट पाने के लिए NIC के टेलीफोन नंबर जिसके माध्यम से आईवीआरएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं, इस प्रकार हैं:
दिल्ली में स्थानीय ग्राहकों के लिए: 24300699
देश के अन्य भागों में ग्राहकों के लिए: 011-24300699
बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वेबसाइट क्रैश होने के कारण जिन्हें परेशानी हो रही है, वे SMS और ईमेल के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करें।
UMANG, यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस, प्रमुख केंद्र और राज्य सरकार सेवाओं के लिए प्लेटफ़ॉर्म है। छात्र अपना रिजल्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के UMANG मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं जो Android, lOS और Windows आधारित स्मार्ट फ़ोन और http://www.umang.gov.in पर भी उपलब्ध है।
CBSE ने इसी सप्ताह कक्षा 12 के रिजल्ट जारी किए हैं। ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल से मानसी और मान्या न केवल एक जैसे दिखने वाली जुड़वा हैं, बल्कि दोनो बहनों के हर सब्जेक्ट में एक बराबर नंबर भी हैं। मानसी और मान्या ने 95 प्रतिशत नंबर स्कोर किए हैं।
CBSE इस साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। इससे पहले, CISCE ने यह भी घोषणा की थी कि वह ISC और ICSE परीक्षाओं के लिए टॉपर्स की लिस्ट की घोषणा नहीं करेगा। हालांकि, 12वीं की परीक्षा में दो छात्रों ने परीक्षा में 600 में से 600 नंबर स्कोर किए हैं।
इस साल कुल 88.78 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। पिछले साल के 83.40 प्रतिशत रिजल्ट के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट 5.38 प्रतिशत बढ़ा है। बोर्ड आज 15 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। 10वीं का रिजल्ट भी पिछले वर्षों से बेहतर रहने की उम्मीद है।
रिजल्ट की घोषणा के बाद, CBSE ने पोस्ट रिजल्ट काउंसलिंग के अपने 23 वें संस्करण का विवरण जारी कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग 13 जुलाई से 27 जुलाई तक जारी रहेगी। 95 प्रशिक्षित वॉलेंटियर प्राचार्यों और प्रशिक्षित परामर्शदाताओं की मदद से पोस्ट-रिजल्ट काउंसलिंग की जाएगी।
सीबीएसई ने अब "फेल" शब्द के स्थान पर “Essential Repeat” शब्द इस्तेमाल करने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है, रिजल्ट फेल घोषित हुए उम्मीदवारों को जारी किए गए दस्तावेजों और वेबसाइट पर होस्ट किए गए रिजल्ट में "फेल" शब्द के स्थान पर “Essential Repeat” लिखा दिखाई देगा।
CBSE बोर्ड रिजल्ट जारी करने के बाद अब कम्पार्टमेंट परीक्षा और वैकल्पिक परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा।
इस साल Covid-19 के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण CBSE सहित कई बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। बोर्ड ने शुरुआत में जुलाई में लंबित परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन Covid-19 के मामले बढ़ते देख, यह निर्णय लिया गया कि लंबित परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाएगा और उसी के अंकों का मूल्यांकन एक नई योजना के तहत किया जाएगा।
CBSE 10 बोर्ड परिणामों में उच्चतम पास प्रतिशत त्रिवेंद्रम क्षेत्र द्वारा प्राप्त किया गया है जहां 99.28% पास हुए हैं जबकि
दूसरे स्थान पर चेन्नई - 98.95 पास प्रतिशत
तीसरे स्थान पर बेंगलुरु- 98.23 पास प्रतिशत,
पुणे क्षेत्र ने 98.05% के साथ चौथा स्थान हासिल किया है
अजमेर 96.93% के पास प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर रहा है।
असम सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने सीबीएसई कक्षा 10 के सफल छात्रों को बधाई दी। मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "इस मुश्किल घड़ी में, मेरे युवा दोस्तों के शानदार परिणामों के लिए दिल से बधाई। सीबीएसई कक्षा 10 पास करने वाले सभी को बधाई।"
पीएम मोदी ने ट्विट किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा में पास हुए छात्रों को बधाई दी है। अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा, "जो छात्र अपने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के परिणामों से खुश नहीं हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं- एक परीक्षा परिभाषित नहीं करती है। आप कौन हैं? आप में से प्रत्येक को कई प्रतिभाओं का आशीर्वाद प्राप्त है। जीवन को पूर्णता से जिएं। कभी भी उम्मीद न खोएं, हमेशा आगे देखें। आप चमत्कार करेंगे!"
इस साल भी लड़कियों ने सीबीएसई 10 वीं के परिणाम में लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 है। लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 है।
पिछले साल की तुलना में सीबीएसई 10 वीं कक्षा के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.36% की वृद्धि हुई है। इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46 है जबकि 2019 में यह 91.10 था।
CBSE 10वीं के एग्जाम में 2.23 फीसदी छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. कुल 41804 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं।
इस साल कुल 91.46% छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 वीं की परीक्षा दी है। पिछले साल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.10 था।
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, कक्षा 10 के सीबीएसई छात्रों को कुशलतापूर्वक परीक्षाएं पास करने के लिए बधाई। आप दूसरों के लिए प्रेरणा हैं और नए के लिए आदर्श हैं। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
पूर्वोत्तर दिल्ली के छात्रों का मूल्यांकन नई मूल्यांकन योजना के आधार पर किया जाएगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ तीन प्रदर्शनों का औसत माना जाता है। यही बात तीन से अधिक पेपरों में प्रदर्शित होने वाले छात्रों पर भी लागू होती है। तीन पेपरों में प्रदर्शित होने वालों के लिए, सर्वश्रेष्ठ दो प्रदर्शनों के औसत को ध्यान में रखा गया है।
सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से इसको लेकर स्कूलों और स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन जारी किया है। डिजिलॉकर से रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स को मैसेज भेजा है।
CBSE 10वीं के एग्जाम में 2.23 फीसदी छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. कुल 41804 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं।
इस साल CBSE के 10वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है. त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 99.28 प्रतिशत रहा है. सीबीएसई 12वीं में भी में त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप पर रहा था।
CBSE 10वीं के एग्जाम में 9.84 फीसदी छात्रों ने 90% अंक प्राप्त किए हैं. कुल 184358 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो 90 प्रतिशत नंबर लाए हैं।
CBSE 10वीं के एग्जाम में 9.84 फीसदी छात्रों ने 90% अंक प्राप्त किए हैं. कुल 184358 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो 90 प्रतिशत नंबर लाए हैं।
सीबीएसई ने इस बार दिल्ली को दो रीजन में बांटकर दिल्ली ईस्ट और दिल्ली वेस्ट में रखा है. दिल्ली वेस्ट का पास परसेंटेज 85.96 फ़ीसदी रहा जबकि दिल्ली ईस्ट का पास परसेंटेज 85.79% रहा. जबकि 99.28% के साथ त्रिवेंद्रम रीजन पहले पायदान पर है
इस साल परिणामों में 0.36 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली। इस साल 91.46 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए। साल 2019 का पास प्रतिशत 91.10 फीसदी था।
इस बार सबसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन 2019 की तुलना में पासिंग प्रतिशत में थोड़ा सुधार हुआ। इस साल सीबीएसई ने 91.46 प्रतिशत प्रतिशत दर्ज किया, जो 0.36 प्रतिशत का सुधार है।
यदि वेबसाइट न खुले और इंटरनेट की कनेक्टिविटी न हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप एसएमएस के जरिये भी आसानी से अपना परिणाम हासिल कर सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट देखने के लिये छात्रों को यह लिखना होगा-
cbse10rollnumberdate of birthschool numbercentre number लिखें और उसे 7738299899 पर भेज दें. रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
ER का मतलब एसेंशियल रिपीट। इस बार फेल की जगह यही शब्द लिखा होगा। एसेंशियल रिपीट मतलब जिन्हें अनिवार्य तौर पर अगले साल फिर से सभी विषयों की परीक्षा में बैठना होगा।XXXX का मतलब होगा इंम्प्रूवमेंट।
सीबीएसई की ओर से यह कहा गया है कि छात्र डिजीलॉकर के माध्यम से सीबीएसई परीक्षाओं का डिजिटल माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, फेल छात्र और जो छात्र इम्प्रूवमेंट और एडिशनल विषय के लिए शामिल हुए हैं, उन्हें माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नहीं करना है।
सीबीएसई इस बार छात्रों के मार्कशीट पर फेल शब्द का प्रयोग नहीं करेगी. सीबीएसई इसके बदले ER (Essential Repeat) शब्द का प्रयोग करेगी. सीबीएसई ने यह फैसला कोरोना संकट के कारण लिया है।
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजों को देखने के लिए सबसे पहला तरीका वेबसाइट के जरिए देखने का बताया है। सीबीएसई बोर्ड ने नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी), भारत सरकार की मदद से रिजल्ट को विभिन्न ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। छात्र अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 को cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख पाएंगे।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के परिणाम बिना इंटरनेट के देखने के लिए इंटेरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम यानि आईवीआरएस सुविधा लांच की गयी है। छात्रों को दिये गये टेलीफोन नंबर पर किसी भी फोन या मोबाइल से कॉल करना होगा। इसके बाद छात्रों को अपनी जानकारियों जैसे रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी को डायल करना होगा, जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट आईवीआरएस सिस्टम से सुन पाएंगे।
दिल्ली के सीबीएसई 10वीं के छात्रों का रिजल्ट इंटरलनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट वर्क के आधार पर जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सीबीएसई 12वीं के छात्र जो असेसमेंट मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा जबकि 10वीं के छात्रों का यह असेसमेंट से जारी किया गया रिजल्ट ही अंतिम रिजल्ट होगा।