CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
CBSE बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in, results.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CBSE 12th Result 2020, CBSE Board Result 2020 Class 12 at cbseresults.nic.in, cbse.nic.in LIVE Updates: CBSE बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने CBSE Board 12th के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in, results.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफलाइन भी चेक कर पाएंगे। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर दिए हैं, उनके रिजल्ट बोर्ड परफॉर्मेंस और इंटर्नल प्रोजेक्ट असेसमेंट पर होंगे। 12वीं क्लास के बच्चों के लिए वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वह अपना परफॉर्मेंस सुधार लें।
CBSE 10th Result 2020: Check Marks here
ऐसे चेक करें कितने आए नंबर: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर 10th 12th का रिजल्ट चेक करने का लिंक दिखाई देगा। अब आपको जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है, उसपर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी है। डिटेल्स भरन के बाद सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। अब आप इसे डाउलोड करके उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
CBSE Class 12th Result 2020 Live: Check Update
CBSE बोर्ड अब कुछ ही समय में कम्पार्टमेंट परीक्षा और वैकल्पिक परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट अभी भी अनरिस्पांसिव होने के कारण छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो सकती है इसलिए उन्हें सुझाव है कि रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
Highlights
इस साल के नतीजों में केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट शानदार रहा है. केंद्रीय विद्यालयों में 99.23 छात्र पास हुए हैं।
इस बार के रिजल्ट जहां त्रिवेंद्रम रीजन ने बाजी मारी है वहीं गुवाहाटी रीजन सबसे नीचे रहा है. गुवाहाटी रीजन का इस साल रिजल्ट 79.12 प्रतिशत रहा है।
इस बार 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों में 184358 छात्र हैं जो कुल छात्रों का 9.84 हैं. वहीं 95 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की 41804 है जो कुल छात्रों का 2.23 फीसदी है.
1 त्रिवेंद्रम 99.28 फीसदी2 चेन्नई 98.95 फीसदी3 बंगलूरू 98.23 फीसदी4 पूना 98.05 फीसदी5 अजमेर 96.93 फीसदी6 पंचकुला 94.31 फीसदी7 भुवनेश्वर 93.20 फीसदी7 भोपाल 92.86 फीसदी8 चंडीगढ़ 91.83 फीसदी9 देहरादून 89.72 फीसदी10 प्रयागराज 89.12 फीसदी
स्कूल के हिसाब के रिजल्ट की बात करें तो केंद्रीय विद्यालयों के 99.23, नवोदय विद्यालय के 98.66, निजी स्कूलों के 92.81, सरकारी स्कूलो के 80. 91 और सरकार से सहायता प्राप्त बच्चों के 77.82 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
स्टेप 1: सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.स्टेप 2: दसवीं के रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.स्टेप 3: दी गई जगह पर रोल नंबर समेत अन्य विवरण भरें.स्टेप 4: विवरण भरने के बाद सबमिट बटन दबाते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.स्टेप 5: रिजल्ट सेव कर लें और संभव हो तो प्रिंट भी ले लें.
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट भले ही जारी कर दिया है, लेकिन बोर्ड ने दोबारा परीक्षा का विकल्प भी खुला रखा है. इसके तहत 12वीं के स्टूडेंट्स अंकों में सुधार के लिए परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं. बोर्ड हालात सामान्य होने पर ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. लेकिन अगर स्थिति नहीं सुधरती है तो परीक्षा आयोजित नहीं होगी. हालांकि जहां तक दसवीं के छात्रों की बात है तो उन्हें दोबारा परीक्षा का विकल्प नहीं दिया गया है।
वेबसाइट काम नहीं करने की स्थिति में कक्षा 10 के परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों के अनुसार 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा:
<CBSE10> स्पेस <रोल नंबर> स्पेस <एडमिट कार्ड आईडी>
सीबीएसई द्वारा जारी होने वाले रिजल्ट में छात्रों को इस बार मार्क्स के बदले ग्रेड दिया जाएगा. सीबीएसई ने यह फैसला नंबर को लेकर पड़ने वाले तनाव को देखते हुए किया है।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पूरे स्कूल का रिजल्ट स्कूलों को उनके हाल ही में बनाये गये ऑफिशियल ईमेल आईडी पर परे भेज दिया जाएगा। इसके बारे में बोर्ड द्वारा पहले ही सूचना दी जा चुकी है।
इस साल लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का 86.19 प्रतिशत। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 5.96 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा है।
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3.24 प्रतिशत यानी कुल 38,686 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम) के माध्यम से रिजल्ट पाने के लिए NIC के टेलीफोन नंबर जिसके माध्यम से आईवीआरएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं, इस प्रकार हैं:दिल्ली में स्थानीय ग्राहकों के लिए: 24300699देश के अन्य भागों में ग्राहकों के लिए: 011-24300699
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: अपनी डीटेल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
UMANG, यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस, प्रमुख केंद्र और राज्य सरकार सेवाओं के लिए प्लेटफ़ॉर्म है। छात्र अपना रिजल्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के UMANG मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं जो Android, lOS और Windows आधारित स्मार्ट फ़ोन और www.umang.gov.in पर भी उपलब्ध है।
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3.24 प्रतिशत यानी कुल 38,686 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इस साल Covid-19 के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण CBSE सहित कई बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। बोर्ड ने शुरुआत में जुलाई में लंबित परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन कोविद -19 के मामले बढ़ते देख, यह निर्णय लिया गया कि लंबित परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाएगा और उसी के अंकों का मूल्यांकन एक नई योजना के तहत किया जाएगा।
CBSE ने इसी सप्ताह कक्षा 12 के रिजल्ट जारी किए हैं। ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल से मानसी और मान्या न केवल एक जैसे दिखने वाली जुड़वा हैं, बल्कि दोनो बहनों के हर सब्जेक्ट में एक बराबर नंबर भी हैं। मानसी और मान्या ने 95 प्रतिशत नंबर स्कोर किए हैं।
CBSE इस साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। इससे पहले, CISCE ने यह भी घोषणा की थी कि वह ISC और ICSE परीक्षाओं के लिए टॉपर्स की लिस्ट की घोषणा नहीं करेगा। हालांकि, 12वीं की परीक्षा में दो छात्रों ने परीक्षा में 600 में से 600 नंबर स्कोर किए हैं।
CBSE बोर्ड रिजल्ट जारी करने के बाद कम्पार्टमेंट परीक्षा और वैकल्पिक परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा।
रीज़न वाइस जारी रिजल्ट के अनुसार पटना का रिजल्ट 74.57 प्रतिशत रहा है जो कि सबसे कम है। सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेन्द्रम का 97.67 प्रतिशत रहा है।
दिल्ली में, इस साल CBSE कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से 94.39% उत्तीर्ण हुए हैं। दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में 94.61% और दिल्ली ईस्ट ने 94.24% पास पर्सेंटेज रहा है।
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3.24 प्रतिशत यानी कुल 38,686 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। बोर्ड आज 10वीं के रिजल्ट जारी करने जा रहा है।
इस साल लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का 86.19 प्रतिशत। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 5.96 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा है।
इस साल कुल 88.78 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। पिछले साल के 83.40 प्रतिशत रिजल्ट के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट 5.38 प्रतिशत बढ़ा है। बोर्ड आज 15 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। 10वीं का रिजल्ट भी पिछले वर्षों से बेहतर रहने की उम्मीद है।
COVID19 के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान खराब हुए अकादमिक टाइम की भरपाई के लिए बोर्ड ने अब अगले सत्र के लिए सिलेबस कम करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पाठ्यक्रम को कम करने में CBSE की सहायता की है।
- जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक मिलेंगे - जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 2 का औसत तथा - जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं, उनके इंटरर्नल के नंबर तथा प्रैक्टिकल के स्कोर का औसत।
बोर्ड ने जारी नोटिस में बताया है कि रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in तथा results.nic.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट कल 15 जुलाई को जारी होने वाले हैं।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। छात्रों को ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहना होगा।
परीक्षा रद्द करने के फैसले में बोर्ड ने छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी। देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने यह पाया कि परीक्षा देने में बच्चों को संक्रमित होने का खतरा उठाना पड़ सकता है। इस कारण सभी तैयारियों के बावजूद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। बोर्ड ने बगैर परीक्षा के 12वीं के रिजल्ट जारी किए हैं।
- सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और एक साथ कम से कम उपस्थिति के लिए, स्कूल दो शिफ्ट में होगा।- शिक्षकों को मास्क के साथ दस्ताने पहनना भी जरूरी होगा।- स्कूलों में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे।- क्लास में केवल तीन सीट वाले डेस्क पर दो छात्र ही बैठेंगे।
बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्य स्रोत से प्राप्त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।
- जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक मिलेंगे - जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 2 का औसत तथा - जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं, उनके इंटरर्नल के नंबर तथा प्रैक्टिकल के स्कोर का औसत।
CBSE इस साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। इससे पहले, CISCE ने यह भी घोषणा की थी कि वह ISC और ICSE परीक्षाओं के लिए टॉपर्स की लिस्ट की घोषणा नहीं करेगा। हालांकि, दो छात्रों ने परीक्षा में 600 में से 600 नंबर स्कोर किए हैं।
सीबीएसई ने अब "फेल" शब्द के स्थान पर “Essential Repeat” शब्द इस्तेमाल करने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है, रिजल्ट फेल घोषित हुए उम्मीदवारों को जारी किए गए दस्तावेजों और वेबसाइट पर होस्ट किए गए रिजल्ट में "फेल" शब्द के स्थान पर “Essential Repeat” लिखा दिखाई देगा।
रिजल्ट की घोषणा के बाद, CBSE ने पोस्ट रिजल्ट काउंसलिंग के अपने 23 वें संस्करण का विवरण जारी कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग 13 जुलाई से 27 जुलाई तक जारी रहेगी। 95 प्रशिक्षित वॉलेंटियर प्राचार्यों और प्रशिक्षित परामर्शदाताओं की मदद से पोस्ट-रिजल्ट काउंसलिंग की जाएगी।
लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने परीक्षा में 600 में से 600 नंबर हासिल कर इतिहास रच दिया है।
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3.24 प्रतिशत यानी कुल 38,686 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 1860419555
इस साल लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का 86.19 प्रतिशत। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 5.96 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा है।
IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम) के माध्यम से रिजल्ट पाने के लिए NIC के टेलीफोन नंबर जिसके माध्यम से आईवीआरएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं, इस प्रकार हैं:दिल्ली में स्थानीय ग्राहकों के लिए: 24300699देश के अन्य भागों में ग्राहकों के लिए: 011-24300699
UMANG, यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस, प्रमुख केंद्र और राज्य सरकार सेवाओं के लिए प्लेटफ़ॉर्म है। छात्र अपना रिजल्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के UMANG मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं जो Android, lOS और Windows आधारित स्मार्ट फ़ोन और www.umang.gov.in पर भी उपलब्ध है। 23641941
दिल्ली में, इस साल CBSE कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से 94.39% उत्तीर्ण हुए हैं। दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में 94.61% और दिल्ली ईस्ट ने 94.24% पास पर्सेंटेज रहा है।
- जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक मिलेंगे - जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 2 का औसत तथा - जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं, उनके इंटरर्नल के नंबर तथा प्रैक्टिकल के स्कोर का औसत।
सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स कई दिनों से अपने रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सोमवार को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद उनकी यह बेचैनी और बढ़ गई। पहले उम्मीद थी कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं की तरह 10वीं का भी रिजल्ट 15 जुलाई से पहले जारी कर देगा लेकिन एचआरडी मंत्री ने रिजल्ट कल जारी किए जाने की लेटेस्ट सूचना देकर लाखों छात्रों की बेचैनी कम की।
इस साल कुल 88.78 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। पिछले साल के 83.40 प्रतिशत रिजल्ट के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट 5.38 प्रतिशत बढ़ा है।
CBSE बोर्ड अब कुछ ही समय में कम्पार्टमेंट परीक्षा और वैकल्पिक परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट अभी भी अनरिस्पांसिव होने के कारण छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो सकती है इसलिए उन्हें सुझाव है कि रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र वेबसाइट पर जाकर फौरन अपना रिजल्ट चेक करें।
लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने परीक्षा में 600 में से 600 नंबर हासिल कर इतिहास रच दिया है।
बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वेबसाइट क्रैश होने के कारण जिन्हें परेशानी हो रही है, वे SMS और ईमेल के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करें।