CBSE Board 10th Hindi Exam Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों की तैयारी अब लगभग खत्म हो चुकी है, क्योंकि कल से एग्जाम शुरू हो जाएंगे। 10वीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी कम्युनिकेशन का होगा। बोर्ड एग्जाम में हर बच्चे का अपने फेवरेट सब्जेक्ट होता है जिसमें वह अच्छा स्कोर करने की कोशिश करता है। हिंदी विषय अधिकतर बच्चों के लिए फेवरेट होता है जिसमें स्टूडेंट्स अच्छे मार्क्स लाकर अपनी पर्सेंटेज को सुधार सकते हैं।

28 फरवरी को है हिंदी का पेपर

हिंदी में अच्छे मार्क्स लाना हर स्टूडेंट्स का प्रयास होता है और सही तैयारी के साथ आप इस विषय में अच्छे मार्क्स ला भी सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे। सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर 28 फरवरी को आयोजित होगा। ऐसे में अभी स्टूडेंट्स के पास समय है हिंदी सब्जेक्ट की और तैयारी कर सकें ताकि इस विषय में 90 से अधिक मार्क्स मिल जाएं।

‘मां-पापा माफ कर दो, मैं पास नहीं कर पाई’, इन शब्दों के साथ JEE Mains में फेल छात्रा ने किया सुसाइड

हिंदी सब्जेक्ट को हर दिन समय देना बहुत जरूरी है

बता दें कि आम तौर पर छात्र विज्ञान और गणित जैसे विषयों की तैयारी में इतने मशगूल हो जाते हैं कि वे भाषा के पेपर को कमतर आंकते हैं। हालांकि भाषा और साहित्य सेक्शन को हल करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, लेकिन इन पेपर को हल करने के लिए छात्रों को लगातार मेहनत करनी पड़ती है। चूंकि आप अपनी भाषा और साहित्यिक कौशल को रातों-रात विकसित नहीं कर सकते, इसलिए आपको CBSE कक्षा 10 हिंदी परीक्षा में 90+ अंक प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन कुछ समय अवश्य देना चाहिए।

हिंदी सब्जेक्ट में अच्छा स्कोर करने के लिए अपनाएं यह टिप्स

स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि आपको सिलेबस में सबसे पहले यह तय करना है कि क्या पढ़ा जाए और क्या नहीं पढ़ा जाए। साथ ही उन विषयों या अध्यायों पर भी ध्यान दें जिन्हें आपको नहीं पढ़ना चाहिए क्योंकि उन्हें नवीनतम तर्कसंगत पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है।

हिंदी पाठ्यक्रम A और पाठ्यक्रम B दोनों के लिए, CBSE राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा पाठ्यपुस्तकों को निर्धारित करता है।

लैंग्वेंज एक अर्जित कौशल है। कोई भी तरकीब या व्याकरण के नियमों को याद करके इस विषय में बेहतर नहीं हो सकता। केवल पढ़ने और लिखने के अभ्यास से ही कोई छात्र अपने हिंदी भाषा कौशल में सुधार कर पाएगा। छात्र न केवल अपनी लिखावट और लेखन गति में सुधार कर पाएगा, बल्कि गद्य भागों के साथ भी सहज हो जाएगा।

निर्धारित NCERT पाठ्यपुस्तकों के अलावा, CBSE कक्षा 10 हिंदी के छात्र अपने भाषा कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रतिदिन हिंदी समाचार पत्र पढ़ सकते हैं।

CBSE कक्षा 10 हिंदी बोर्ड परीक्षा में 90+ अंक प्राप्त करने के लिए, छात्रों को इस तरह से अध्ययन करना चाहिए कि वे एक साथ परीक्षा के लिए खुद को तैयार भी कर सकें। हिंदी ए और हिंदी बी सैंपल प्रश्न पत्र छात्रों को बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र के डिजाइन, पेपर संरचना और प्रश्नों के प्रकार से परिचित होने में मदद करेगा। इससे उन्हें प्रत्येक प्रकार की पाठ्यक्रम सामग्री के लिए अपने दृष्टिकोण की योजना बनाने में मदद मिलेगी।

आप पिछले वर्ष के हिंदी बोर्ड परीक्षा उम्मीदवारों की तरह बन सकते हैं। यह आपकी परीक्षा की तैयारी और आपके परीक्षा के दिन में आपकी मदद करेगा। यह न केवल आपके रिवीजन के लिए बल्कि आपके लेखन अभ्यास के लिए भी सहायक है।

सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी के अतिरिक्त अभ्यास प्रश्न जिन्हें आमतौर पर सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी अभ्यास पत्र 2024 के रूप में भी जाना जाता है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले प्रकाशित किए जाते हैं। अभ्यास पत्र छात्रों को उनकी सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं।