केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) की तिथियों की घोषणा कर दी है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, सर्दियों की छुट्टियों वाले स्कूलों (Winter-Bound Schools) में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, देश और विदेश के सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में यह परीक्षाएं 1 जनवरी 2026 से शुरू होंगी। वहीं, कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से आरंभ होंगी।
सीबीएसई ने दिया स्कूलों को निर्देश
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों की अंतिम सूची (Final List of Candidates) समय पर तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि जिन छात्रों के नाम ऑनलाइन LOC (List of Candidates) में बोर्ड को नहीं भेजे गए हैं, उन्हें किसी भी स्थिति में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट या आंतरिक मूल्यांकन में शामिल न किया जाए।
सिर्फ एक बार होंगे इंटरनल एग्जाम
बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा केवल एक बार ही आयोजित की जाएगी। इसलिए, सभी स्कूलों को निर्धारित समयसीमा में सभी विद्यार्थियों के अंक अपलोड करने होंगे।
स्कूलों में नियुक्त होंगे बाहरी पर्यवेक्षक
स्कूलों को अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से बाहरी परीक्षक (External Examiners) और पर्यवेक्षक (Observers) की नियुक्ति के लिए संपर्क करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी मूल्यांकन कार्य समय पर पूरे हों।
बनाया जाएगा 30 छात्रों का बैच
प्रबंधन की सुविधा के लिए प्रत्येक विषय में 30 छात्रों के बैच बनाए जाएंगे। प्रत्येक बैच का प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट मूल्यांकन एक ही सत्र में पूरा किया जाएगा। यदि छात्रों की संख्या अधिक है, तो मूल्यांकन दो या तीन सत्रों में किया जा सकता है।
प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट मूल्यांकन के लिए निर्देश जारी
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी छात्रों को अपने निर्धारित समय और तिथि पर ही प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट मूल्यांकन में उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो पाता है, तो उसकी परीक्षा केवल उसी तय अवधि में पुनः आयोजित की जा सकती है। निर्धारित अवधि के बाद किसी भी प्रकार के विस्तार या विशेष अनुमति के लिए अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जो छात्र प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट या आंतरिक मूल्यांकन में उपस्थित नहीं होते हैं, उनके लिए स्कूल को ऑनलाइन प्रणाली में “Absent” दर्ज करना होगा। वहीं, जिन छात्रों की परीक्षा अनुमोदित समयसीमा के भीतर किसी अन्य दिन होनी है, उनके लिए “Re-scheduled” का विकल्प चुना जाएगा।
स्कूल केवल उन्हीं छात्रों की पुनः परीक्षा आयोजित कर सकेंगे, जिन्हें “Re-scheduled” के रूप में दर्ज किया गया है, और यह परीक्षा भी केवल निर्धारित समयसीमा के भीतर ही कराई जा सकेगी।
Direct link of CBSE 10th 12th practical exam dates notification