देश की सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) की एप्लीकेशन फीस का मुद्दा शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन संसद में उठाया गया। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने CAT एप्लीकेशन फीस में हुई भारी बढ़ोतरी की जानकारी संसद में दी और उन्होंने फीस बढ़ोतरी को लेकर शिक्षा मंत्रालय से सवाल पूछा। उन्होंने लोकसभा को बताया कि CAT 2024 की तुलना में इस साल कैट एग्जाम की एप्लीकेशन फीस में लगभग 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बता दें कि इस साल कैट की एप्लीकेशन फीस अधिकतम 2600 रुपए थी।
2021 से 31 फीसदी तक बढ़ी इस परीक्षा की एप्लीकेशन फीस
CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर को देशभर में तीन स्लॉट में आयोजित की गई। इस साल इस परीक्षा को IIM कोझिकोड ने होस्ट किया था। इस परीक्षा की एप्लीकेशन फीस काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी। असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में बताया कि कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की एप्लीकेशन फीस 2021 से 31 परसेंट बढ़ गई है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा आयोजित यह एग्जाम MBA प्रोग्राम करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक गेटवे का काम करता है।
इस साल कितनी थी एप्लीकेशन फीस?
CAT 2025 के लिए जनरल और OBC कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 2,600 रुपए थी। वहीं SC, ST, और PwBD एप्लीकेंट्स के लिए आवेदन शुल्क 1300 रुपए था। इसकी तुलना में 2021 में जनरल/OBC कैटेगरी के लिए फीस 2,200 रुपये और SC, ST, और PwBD कैटेगरी के लिए 1,100 रुपये थी।
ओवैसी के सवालों का सरकार की ओर से जवाब
लोकसभा में ओवैसी की इन बातों का जवाब शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री, डॉ. सुकांत मजूमदार ने दिया। उन्होंने कहा कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) IIM एक्ट, 2017 के तहत चलते हैं और उन्हें फीस और दूसरे चार्ज तय करने बताने और पेमेंट लेने का अधिकार है।
सुकांत मजूमदार ने कहा, “इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एक्ट, 2017 के तहत चलते हैं, जिसमें समय-समय पर बदलाव किए गए हैं। एक्ट के तहत, IIM को फीस और दूसरे चार्ज तय करने, बताने और पेमेंट लेने का अधिकार है।”
मंत्री ने विस्तार से बताया कि CAT एग्जाम को सफलतापूर्वक कराने के लिए IIM एप्लीकेशन फीस का इस्तेमाल कैसे करते हैं। उन्होंने कहा, “CAT एप्लीकेशन फीस हर साल उस साल नेशनल लेवल पर एग्जाम कराने में लगने वाले एडमिनिस्ट्रेटिव, लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल खर्चों को कवर करने के लिए तय की जाती है,”
उन्होंने यह भी कहा कि CAT फीस नॉन-रिफंडेबल है क्योंकि CAT एग्जाम के लिए लॉजिस्टिक्स और इंतजाम उन कैंडिडेट्स की संख्या के आधार पर प्लान किए जाते हैं जिन्होंने अपने एप्लीकेशन फॉर्म जमा किए हैं और एग्जाम फीस का पेमेंट किया है।
