Career Option After 12th: पिछले कुछ सालों में डिजिटल दुनिया में एनिमेशन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस क्षेत्र में अच्छी सैलरी के साथ ही क्रिएटिविटी दिखाने और देश-विदेश में नौकरी करने का भी अवसर मिलता है। फिल्म, विज्ञापन और टेलीविजन जैसे अन्य क्षेत्र में एनिमेशन का बोलबाला है। अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण बातों को…

एनिमेशन कोर्स के लिए योग्यता

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए एनिमेशन में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। इन कोर्सेज में एडमिशन मेरिट या फिर एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर दिया जाता है। इसके लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही Autodesk3ds Max, Adobe After Effects, Autodesk Maya, Adobe Premiere आदि की जानकारी भी होनी चाहिए।

एनिमेशन के लिए कर सकते हैं यह कोर्स

बीएससी एनिमेशन, बीए एनिमेशन, बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स इन एनिमेशन के साथ-साथ ग्राफिक डिजाइन, मीडिया या वीएफएक्स में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल जैसे उडेमी, कौरसेरा, एडएक्स‌ आदि पर मुफ्त ऑनलाइन एनिमेशन सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध है।

एनिमेशन कोर्स के लिए प्रमुख संस्थान

1.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता 2. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे 3. भारतीय विद्या भवन, दिल्ली 4. एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ 5. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

एनिमेशन में करियर स्कोप

जहां पहले केवल हॉलीवुड फिल्मों में ही एनिमेशन का प्रयोग किया जाता था, वहीं अब कई ऐसे फील्ड हैं, जहां इस तकनीक का इस्तेमाल होता है। ऐसे में एनिमेशन कोर्स करने के बाद आप फिल्म प्रोडक्शन हाउस, टीवी चैनल, विज्ञापन एजेंसी और गेम इंडस्ट्री में वेब डिजाइनर, आर्ट डायरेक्टर, एनिमेटर, फिल्म एंड वीडियो एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर आदि के रूप में करियर बना सकते हैं।