बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में रेडियो ऑपरेटर और मैकेनिक (आरओ और आरएम) पदों पर हेड कांस्टेबलों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। यह अधिसूचना 13 अगस्त 2025, बुधवार को जारी हुई। हालांकि उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अभी इंतजार करना होगा। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ में रेडियो ऑपरेटर (आरओ) और रेडियो मैकेनिक (आरएम) के 1121 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर विजिट करना होगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
सीमा सुरक्षा बल महानिदेशालय (DGBSF) की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए पात्र होने वाले उम्मीदवार फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ में 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही 12वीं में 60 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। या फिर 10वीं पास और ITI कर चुके कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसा होगा चयन?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे वह चार चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरेंगे। सबसे पहले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। उसके बाद लिखित परीक्षा होगी। फिर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।
रिक्तियों की जानकारी
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1121 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी जिसमें रेडियो ऑपरेटर के लिए 910 और रेडियो मैकेनिक के लिए 211 रिक्तियां निर्धारित हैं। उम्र सीमा में ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/एसटी कैंडिडेट को 5 साल की उम्र सीमा में छूट मिलेगी।