बीएसएफ में 3588 रिक्तियों के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन अधिसूचना 2025 के तहत चतुर्थ श्रेणी की रिक्तियां रसोइया, मोची, दर्जी, जल वाहक, धोबी, सफाई कर्मचारी, बढ़ई आदि के लिए हैं। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 25 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों को पात्रता, पदवार रिक्तियां, शारीरिक परीक्षण विवरण और पंजीकरण तिथियों की पूरी जानकारी दी गई है।

कौन कर सकता है आवेदन ?

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन होने के बाद उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु सीमा बिना किसी छूट के 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

रिक्तियों की जानकारी

पोस्ट नामपुरुष (कुल)महिला (कुल)
मोची652
दर्जी181
बढ़ई38
प्लंबर10
चित्रकार5
इलेक्ट्रीशियन4
पंप ऑपरेटर1
असबाब वाला करना1
जल वाहक69938
धोबी आदमी32017
नाई1156
झाड़ू देनेवाला65235
परिचारक13
पकाना82
कुल3406182

भर्ती की विस्तृत जानकारी अधिसूचना के साथ ही जारी होगी

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से आधिकारिक वेबसाइट या भर्ती पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर शुरू होगी।

सभी पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिन बाद है।

आवेदन कैसे करें, कौन से दस्तावेज़ अपलोड करने हैं और अन्य महत्वपूर्ण विवरण सहित पूरी जानकारी विस्तृत अधिसूचना में जारी की जाएगी जो कि 26 जुलाई को ही जारी होगा।