बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में निकली ग्रुप सी (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज (4 नवंबर 2025) समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आज रात 12 बजे से पहले-पहले बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भी जमा कराना होगा। जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट को 159 रुपए देने होंगे जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
स्पोर्ट्स कोटे के लिए की जाएगी भर्ती
आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पता विवरण, योग्यता विवरण आदि जैसे विवरण दर्ज कराने होंगे। बता दें कि यह भर्ती अस्थायी आधार पर खेल कोटे के तहत की जा रही है, जिसे संभवतः स्थायी कर दिया जाएगा। यह केवल उन मेधावी खिलाड़ियों के लिए मान्य है जो पदक विजेता, पद धारक और/या खेल आयोजनों में भाग लेने वाले हैं।
BPSC MDO Result 2025: बीपीएससी खनन विकास अधिकारी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होने चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Current Recruitment Openings सेक्शन में Group-C Constable (GD Under Sports QUOTA) 2025 के सामने दिए Apply Here पर क्लिक करें।
अब अपनी पर्सनल जानकारी को दर्ज कर OTP जनरेट करें। आगे अपना पता भरें और फिर उसके बाद अन्य जानकारी दर्ज करें।
आखिरी में अपनी क्वालिफिकेशन डिटेल्स दर्ज कर फॉर्म को सबमिट करें।
