बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही कक्षा 10) और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की तिथियों के जारी होने इंतजार कर रहे छात्रों के इंतजार को खत्म करने वाली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बीएसईबी, दिसंबर के पहले सप्ताह में ही BSEB मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर सकती है, जिसकी संभावित तिथियां 1 से 4 दिसंबर है। बीएसईबी डेटशीट 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।
बीएसईबी 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए होने वाले बीएसईबी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी और लिखित परीक्षा फरवरी में आयोजित किए जाने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र इस लाइव ब्लॉग में जान सकते हैं बीएसईबी डेटशीट 2025 से लेकर बीएसईबी रिजल्ट 2025 तक हर जरूरी और लेटेस्ट अपडेट।
सीबीएसई, सीआईएससीई, असम, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश बोर्ड ने अपनी अंतिम परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं।
बिहार बोर्ड ने 23 मार्च 2024 को इंटर और 31 मार्च को मैट्रिक के नतीजे जारी किए थे।
पिछले वर्ष की तरह इस साल भी BSEB जनवरी में बिहार बोर्ड कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित कर सकता है। इसके अलावा मैट्रिक की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी और इंटर की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी आयोजित हो सकती हैं।
बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा सकती हैं, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चल चलेगी। इसके अलावा कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को सिंगल शिफ्ट में कराया जा सकता है।
बीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं की डेट शीट को ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर भी शेयर किया जाएगा।
पिछले साल, BSEB ने मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा 4 दिसंबर, 2023 को की थी।
बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 का फाइनल टाइम टेबल जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकेंगे।
बीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद कक्षा 10 या 12 टाइम टेबल में अपना विकल्प चुनकर लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब टाइम टेबल का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बीएसईबी अगले 1 से 4 दिसंबर के बीच किसी भी वक्त कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की तारीख जारी कर सकती है।