बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025-27 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 26 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। इस परीक्षा के लिए राज्य के हजारों कैंडिडेट ने आवेदन किया है।

यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 22 अगस्त से, सेंटर पर जाने से पहले जरूर पढ़ लें आयोग की गाइडलाइन

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

बिहार डीएलएड परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर Download Admit Card for D.El.Ed. Combined Entrance Exam, 2025 लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई टैब ओपन होगी यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें और Log in पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें अब एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?

बिहार डीएलएड परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और 120 नंबर की ही परीक्षा होगी। सामान्य हिंदी / उर्दू (25), गणित (25), विज्ञान (20), सामाजिक अध्ययन (20), सामान्य अंग्रेजी (20), तार्किक व विश्लेष्णात्कम क्षमता (10) विषय के प्रश्न इस परीक्षा में आएंगे।

बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड लेकर ही एग्जाम सेंटर पर जाएं। एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय और आवश्यक निर्देश जैसी अहम जानकारी दी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और साथ में प्रिंटेड एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र भी जरूर लेकर आएं। बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।