बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2026 की अधिसूचना जारी कर दी। इस अधिसूचना के जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो गई। इस दो वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 से पहले-पहले अप्लाई कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस परीक्षा के जरिए बिहार में डीएलएड की 3 हजार से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा। वेबसाइट पर डीईएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश देने वाले 306 कॉलेजों के नाम और उपलब्ध सीटों की संख्या दी गई है। बिहार DElEd के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को हायर सेकेंडरी (10+2) एग्जाम कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास करना होगा। आरक्षित वर्ग और दिव्यांग कैंडिडेट्स को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा उर्दू एप्लीकेंट जिन्होंने कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ मौलवी एग्जाम पास किया है, वे भी एलिजिबल हैं।

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 17 होनी चाहिए जिसकी गणना दाखिला वर्ष के पहले महीने के पहले दिन के अनुसार की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित श्रेणी के लिए 35 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत हैं।

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, uppsc.up.nic.in से ऐसे डाउनलोड करें उत्तर पुस्तिका की PDF

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?

बिहार DELED एंट्रेंस एग्जाम में 120 प्रश्न होंगे, जिनके कुल 120 अंक होंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और बीसी श्रेणियों के लिए 960 रुपये हैं, जबकि एससी, एसटी और विकलांग व्यक्तियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

पास होने के लिए कितने चाहिए होंगे मार्क्स?

बिहार डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 की कटऑफ की बात करें तो अनारक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 पर्सेंट की छूट मिलेगी।