BSEB Bihar Board Exam Date 2025: बिहार में अगले साल यानी 2025 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। कैंडिडेट का यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डेटशीट की घोषणा आज की जा सकती है। जिन बच्चों ने बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर टाइम टेबल (जारी होने के बाद) देख सकता है।
बिहार में मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल घोषित होने की जानकारी BSEB की ओर से फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर भी साझा किए जाने की संभावना है। बता दें कि 2024 के लिए बिहार बोर्ड ने 4 दिसंबर 2023 को बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की थी। 2024 में 10वीं की परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की गईं थी। वहीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम 1 से 12 फरवरी तक आयोजित हुए थे।
2024 में 12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी जबकि 10वीं के एग्जाम एक ही शिफ्ट में चले थे। 12वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित हुई थी।
मैट्रिक: 15 से 23 फरवरी।
इंटर: 1 से 12 फरवरी।
कक्षा 12 की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी, जो सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे होगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. आवश्यकतानुसार मैट्रिक या इंटर परीक्षा समय सारिणी डाउनलोड लिंक खोलें।
स्टेप 3. पीडीएफ डाउनलोड करें और परीक्षा तिथियां देखें।
बिहार बोर्ड ने पिछले साल 4 दिसंबर, 2023 को 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की। इसलिए, अगले साल की अंतिम परीक्षा की तारीखें जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है।
बोर्ड जल्द ही कक्षा 12 टाइम टेबल 2025 BSEB जारी करने के साथ-साथ BSEB इंटर प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि की घोषणा करेगा। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए BSEB कक्षा 12 के एडमिट कार्ड दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह से जनवरी के पहले सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते है
बिहार बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बीएसईबी बहुत जल्द कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी करने वाला है, जिसकी सबसे लेटेस्ट डिटेल आपको यहां मिलेगी।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं के लिए डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और seniorsecondary.biharboardonline.com से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड एग्जाम 2025 की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। जिन बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर टाइम टेबल (जारी होने के बाद) देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 20 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट 18 से 20 जनवरी तक आयोजित होंगे।
बिहार बोर्ड जल्द ही अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जारी करने वाला है। माना जा रहा है कि डेटशीट अगले कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी। 12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होने की संभावना है जबकि 10वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
12वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी।
बिहार बोर्ड ने इस साल 23 मार्च को इंटर के नतीजे घोषित किए थे। 12वीं की परीक्षा में 87.21 फीसदी छात्र पास हुए थे जबकि मैट्रिक के नतीजे 31 मार्च को घोषित किए गए थे। परीक्षा में 82.91 फीसदी छात्र पास हुए थे।
2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेटसीट अभी तक सीबीएसई और सीआईएससीई के अलावा असम, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के बोर्ड ने कर दी है। अधिकतर बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित होंगी।
2025 में होने वाली बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी में आयोजित की जा सकती हैं। इसका पूरा टाइमटेबल आज जारी होने की संभावना है। बिहार बोर्ड ने हाल ही में मैट्रिक और इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए डमी एडमिट कार्ड रिलीज किए हैं। उम्मीदवार बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड इस वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं जबकि इंटर के डमी एडमिट कार्ड seniorsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
2024 में 12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी जबकि 10वीं के एग्जाम एक ही शिफ्ट में चले थे। 12वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित हुई थी।
बिहार बोर्ड एग्जाम 2025 की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। जिन बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर टाइम टेबल (जारी होने के बाद) देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएंगी जबकि डेटशीट अगले कुछ दिनों में ही जारी हो सकती है। आज भी टाइम टेबल जारी किया जा सकता है, क्योंकि अधिकतर बोर्ड डेटशीट जारी कर चुके हैं।