बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट (विशेष) परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 14 और 15 मई 2025 को होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जो उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं वह BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.org और biharboardonline.com से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कब हैं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा?
बता दें कि बिहार में 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2 मई से शुरू हो जाएंगी और 15 मई तक चलेंगी। इस दौरान थ्योरी एग्जाम 2, 3, 5 और 7 मई को होंगे जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 14 और 15 मई को आयोजित होंगे। वहीं 10वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा 2 मई से शुरू होंगी और 7 मई तक चलेंगी। स्टूडेंट्स एग्जाम शुरू होने से पहले छात्र छात्राएं एडमिट कार्ड को जरूर डाउनलोड कर लें। उस एडमिट कार्ड में स्टूडेंट्स को उनका नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, विषय और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
12वीं कंपार्टमेंट के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.org पर विजिट करें।
अब आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा वहां यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
अपने आवश्यक विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प आपके सामने आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कौन से छात्र देते हैं कंपार्टमेंट परीक्षा?
बता दें कि बिहार में कक्षा 10 वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित होगी जो रेग्युलर परीक्षा में कम से कम 2 विषयों में फेल हो गए हैं। साथ ही वह स्टूडेंट भी इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं जो किसी वैलिड रीजन से रेग्युलर परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे स्टूडेंट को एक और मौका दिया जाता है कि वह अपने रिजल्ट को सुधार सकें।