BSEB Bihar board 12th scrutiny and compartment registration begins: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को 12वीं इंटर की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इस साल कुल 86.50 फीसदी बच्चे पास हुए और वेस्ट चंपारण की प्रिया जायसवाल ने इस साल 12वीं में पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया। साइंस स्ट्रीम की प्रिया ने सबसे अधिक 484 मार्क्स हासिल किए। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं उन्हें बोर्ड की ओर से अपना रिजल्ट सुधारने का एक और मौका दिया जा रहा है।
स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
दरअसल, बोर्ड स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए ऐसे छात्रों को एक और मौका दे रहा है जो रिजल्ट से खुश नहीं थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं क्लास के नतीजों से असंतुष्ट छात्रों के लिए स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (1 अप्रैल 2025) से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र स्टूडेंट 8 अप्रैल 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और intermediate.bsebscrutiny.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगा आवेदन शुल्क
जो भी छात्र या छात्राएं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहती हैं वो यह ध्यान रखें कि उन्हें आवेदन के लिए शुल्क भी अदा करना होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने किसी विषय में असफल रहे छात्रों के लिए 120 रुपये प्रति विषय का शुल्क निर्धारित किया है जो नॉन रिफंडेबल है।
आवेदन करने का यह है तरीका
स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स सबसे पहले डायरेक्ट वेबसाइट intermediate.bsebscrutiny.com पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर login विंडो खुलेगी वहां अपना रोल कोड, रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और फिर Log in पर क्लिक करें।
अगर आपके लॉग इन क्रेडेंशियल नहीं हैं तो नीचे New user पर क्लिक कर क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
लॉग इन होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करें और सभी मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
आखिर में शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को पूरा करें।
आखिर में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।