Bihar Board 10th 12th Result 2024 Date and Time: बिहार में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड के नतीजे बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बिहार में टॉपर्स के वैरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है जिससे ये माना जा रहा है कि रिजल्ट भी बहुत जल्द आ जाएगा। बोर्ड सबसे पहले 12वीं के नतीजे जारी करेगा। उसके बाद 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को घोषित किया गया था। इस बार भी माना जा रहा है कि 12वीं के परिणाम 20 मार्च से 24 मार्च के बीच घोषित किए जा सकते हैं।
Bihar Board 12th Result 2024 Direct Link, Date, Time: Check Here
बिहार बोर्ड का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा जारी किया जाएगा, जिसमें बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होते ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट लिंक छात्रों के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा।
Bihar Board 10th 12th Result 2024 Date: Check Here
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों को इसी हफ्ते जारी करने वाला है, जिसमें सबसे पहले 21 या 22 मार्च को 12वीं के नतीजों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
स्टेप 1. छात्र को सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा।
स्टेप 2. होमपेज पर आने के बाद सामने दिख रहे Senior Secondary Result 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडो में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. सही जानकारी दर्ज करने को बाद आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप ऐप के जरिए बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जानना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये प्रोसेस
स्टेप 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाना है और वहां से बीएसईबी बिहार बोर्ड मोबाइल ऐप (BSEB Bihar Board Mobile App) को डाउनलोड करें।
स्टेप 2. BSEB Bihar Board Mobile App डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में ओपन करें और होम स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट (Result) टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रिजल्ट (Result) पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडो में अपा रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. सही डिटेल दर्ज करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दर्ज किए गए रोल नंबर का रिजल्ट आ जाएगा।
इन्होंने मारी थी 2023 बिहार बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम में बाजी
1. मोहद्देसा (95%)
2. कुमारी प्रज्ञा (94%)
3. सौरभ कुमार (93.8%)
4. लक्ष्मी कुमारी (93.2%)
5. मोहम्मद शारिक और चंदन कुमार (93%)
6. काजल कुमारी और आसिया परवीन (92.8%)
बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सबसे पहले 12वीं के नतीजे जारी करेगा और इन नतीजों का लिंक BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर तुरंत एक्टिव कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों को लेकर आज शाम तक अधिसूचना जारी हो सकती है, जिसमें इन नतीजों से जुड़ी अहम जानकारी सामने आएगी।
बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा के तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रोसेस को लगभग कंप्लीट कर लिया गया है। बोर्ड किसी भी वक्त टॉपर्स के नाम और उनके परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है।
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे होली से पहले घोषित कर दिए जाएंगे। बीएसईबी जल्द ही तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रिजल्ट देखने के अलावा मैसेज के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। मैसेज का तरीका इसलिए सही रहेगा क्योंकि रिजल्ट आने के बाद साइट स्लो चल सकती है।
SMS से रिजल्ट प्राप्त करने का तरीका
जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं औऱ वे कंपार्टमेंट एग्जाम देना चाहते हैं तो बता दें कि इसका फॉर्म रिजल्ट आने के बाद जारी होगा।
जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं। वे भी कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग ले सकते हैं। वे यह परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। इस तरह उनका एक साल बर्बाद होने से बच जाएगा।
बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद उसमें सुधार करने का भी मौका मिलेगा। इसके लिए कंपार्टमेंट एग्जाम कराया जाएगा।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चार स्टेप्स को फॉलो कर देखा जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर दर्ज करें। अब मार्कशीट डाउनलोड कर लें।
बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी करेगा, जिसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा अलग अलग तीन वेबसाइट biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर भी एक्टिव किया जाएगा। बिहार बोर्ड का ये कदम वेबसाइट पर भारी संख्या में आने वाले विजिटर्स से पड़ने वाले लोड को कम करने के लिए उठाया जाता है।
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आने के बाद जिन छात्रों को अपने नतीजों और विषयों में प्राप्त नंबर्स को लेकर किसी भी तरह की आशंका हो, वह छात्र अपनी आंसर शीट की स्क्रूटिनी करा सकेंगे और यह प्रोसेस रिजल्ट आने के अगले दिन से ही शुरू कर दी जाएगी।
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर आई ताजा अपडेट के अनुसार, होली 2024 से पहले यानी 21 से 23 मार्च के बीच इंटर के नतीजे जारी किए जा सकते हैं।
बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड की ओर से टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत के साथ अन्य विवरण साझा किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, 25 मार्च के पहले परिणाम जारी हो जाएगा। इसके बाद आपको रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
-रोल नंबर एवं कोड सबमिट करें।
-स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी मार्कशीट।
पिछले साल 21 मार्च को को परिणाम घोषित हुआ था। इस बार अनुमान है कि रिजल्ट 21 से 24 मार्च रिजल्ट आ सकता है। रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर अपने पास रखें।
बिहार बोर्ड इंटर के परिणाम इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे।
ये है लिस्ट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com
पिछले साल बिहार बोर्ड में पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा, रजनीश कुमार पाठक, भूमि कुमारी, तनुजा सिंह, कोमल कुमारी ने टॉप किया था। वहीं साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन, हिमांशु कुमार, शुभम चौरसिया, अदिति कुमारी और रमा भारती शीर्ष पर रहे थे। इसके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम में मोहादेसा, कुमारी प्रज्ञा, सौरभ कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मोहम्मद शारीक और चंदन कुमार ने टॉप किया था।
बिहार बोर्ड द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजों को जारी किया जाने वाला है, जिसकी वजह है बोर्ड द्वारा नतीजों को जारी करने के लिए पिछले पांच साल में निम्नलिखित तारीखों पर जारी किया गया रिजल्ट है।
2023 में 21 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया।
2022 में 16 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया।
2021 में 26 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया।
2020 में 24 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया।
2019 में 30 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया।
बिहार बोर्ड नतीजों का ऐलान जल्द ही करने वाला है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपडेट किया जाएगा। छात्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी नतीजों का अपडेट हासिल कर सकेंगे।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड यानी BSEB आज 12वीं कक्षा के नतीजों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। अगर आज बोर्ड अधिसूचना जारी कर देता है, तो छात्रों को नतीजों के लिए होली का इंतजार नहीं करना होगा।