BPSC 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को दोबारा आयोजित कराए जाने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन सोमवार को एकबार फिर पटना में देखने को मिला। खान सर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में छात्र पटना के गर्दनीबाग में इकट्ठा हुए और बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने की मांग पर अड़े हुए नजर आए।
खान सर ने सरकार को चेताया
इस दौरान विरोध का नेतृत्व कर रहे खान सर ने सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हम यहां से परीक्षा दोबारा आयोजित करा कर ही रहेंगे। खान सर ने कहा, “छात्रों की नाराजगी इस सरकार को काफी महंगी पड़ेगी, सरकार अगर चाहती है कि 2025 जीतना तो इन छात्रों की मांग को मान ले, नहीं तो यह छात्र भूलने वाले नहीं हैं, सरकार को फैसला हमारे पक्ष में ही लेना होगा और हम परीक्षा दोबारा कराकर ही रहेंगे।”
हाईकोर्ट में चल रहा मामला
बता दें कि बीपीएससी की जिस परीक्षा को दोबारा आयोजित कराए जाने की मांग छात्रों और खान सर की ओर से की जा रही है वह मामला पटना हाईकोर्ट में भी चल रहा है। इस मामले की पहली सुनवाई 16 जनवरी को हुई थी। उस सुनवाई में सरकार को 30 जनवरी से पहले BPSC के एफिडेविट देने को कहा था। हालांकि कोर्ट ने पीटी एग्जाम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 17 फरवरी को इस मामले में अहम सुनवाई हो सकती है। BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर प्रशांत किशोर समेत कई अन्य याचिकाएं पटना हाईकोर्ट में दायर की गई है। खान सर ने कुछ दिन पहले इस मामले में खुद के पास अहम सबूत होने का दावा किया था।
BPSC पर लगने वाले आरोप और छात्रों की आपत्ति
बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर छात्रों को यह आपत्ति है कि परीक्षा में गड़बड़ी के बावजूद आयोग इसे छिपा रहा है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा वाले दिन कई सेंटर्स पर प्रश्न पत्र आधा घंटे की देरी से मिला था तो वहीं कुछ कैंडिडेट्स को क्वेश्च पेपर जल्दी मिल गया था। इसके अलावा क्वेश्चन पेपर कटे-फटे भी थे। पेपर की सील पहले से ओपन थी और सेंटर के अंदर ग्रुप में कैंडिडेट्स OMR शीट भर रहे थे।