बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शनिवार (18 जनवरी 2025) को 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। जिन बच्चों ने 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अंतिम उत्तर पुस्तिका को देख सकते हैं और उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
इस महीने के आखिर में जारी होगा रिजल्ट!
बता दें कि इस फाइनल आंसर की में 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को हुई परीक्षा के सेट से 4-4 प्रश्नों को हटाया गया है। फाइनल आंसर की जारी हो जाने के बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट तो नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट इस महीने के आखिर में जारी होने की संभावना है।
JEE Main Admit Card 2025: कब जारी होगा जेईई मेन एडमिट कार्ड? 22 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा
कैसे चेक करें आंसर की?
फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स के जरिए अंतिम उत्तर कुंजी को देख सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
वहां वेबसाइट के होम पेज पर ही फाइनल आंसर की से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कब हुई थी यह परीक्षा?
बता दें कि बीपीएससी की 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 13 दिसंबर को बिहार के 911 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। हालांकि पेपर लीक की अफवाह के चलते पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद 4 जनवरी 2025 को इस परीक्षा को फिर से आयोजित किया गया था। उस दिन यह परीक्षा अन्य 22 सेंटर पर भी आयोजित हुई थी। इन सबके बीच इस परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पूरे बिहार में प्रदर्शन भी हुआ जिसने सियासी रूप भी लिया।