बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में कई छात्रों को चोट लगी है। कुछ स्टूडेंट्स के सिर फटने की भी जानकारी है। बता दें कि BPSC की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में यह छात्र प्रदर्शन करने आयोग के दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन छात्रों को खदेड़ने का काम किया। पुलिस ने पहले छात्रों को वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन जब छात्र नहीं हटे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया।

क्या मांग कर रहे छात्र?

पुलिस की कार्रवाई के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियोज में देखा जा सकता है कि पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। पुलिस की इस कार्रवाई में 1-2 स्टूडेंट के सिर पर चोट लगी है। छात्रों का कहना है कि पुलिस उन पर बर्बरता कर रही है, हम तो शांतीपूर्वक प्रदर्शन करने आए थे। छात्रों की मांग है कि नॉर्मलाइजेशन को खत्म किया जाए, हमें एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में पेपर कराना है।

Career options After 12th: 12वीं के बाद फिजिकल एजुकेशन में बनाएं करियर, जानिए सैलरी और कोर्स से जुड़ी हर जानकारी

13 दिसंबर को होनी है परीक्षा

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित होनी है। छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा को एक दिन, एक शिफ्ट और एक ही पैटर्न में आयोजित किया जाएगा जिससे कि पेपर लीक की संभावना ना रहे। हाल ही में तेजस्वी यादव ने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार को एक खत भी लिखा था जिसमें यही मांग की गई थी।

BPSC ने की स्टूडेंट्स से यह मांग

बता दें कि स्टूडेंट जिस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को हटाने की मांग कर रहे हैं वह परीक्षा आयोग एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करेगा। बीपीएससी की ओर से यह कहा गया है कि छात्र किसी भी तरह की अफवाह में ना आएं। आयोग किसी भी तरह का नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं कर रहा है। कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए छात्र किसी के बहकावे में ना आएं।