बिहार के सरकारी स्कूलों में बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त नियमित शिक्षकों तथा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 7 नवंबर से होगी और 22 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान शिक्षक शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल eshikshakosh.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सभी जिलों को जारी हो गई है गाइडलाइन
आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद शिक्षकों द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर दिसंबर के तीसरे/चौथे सप्ताह में ट्रांसफर और पोस्टिंग शुरू हो जाएगी। इसमें शिक्षकों को वरीयता के आधार को प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को सभी जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी गई।
शिक्षकों को मिला है 10 स्कूलों का विकल्प
जानकारी के मुताबिक,शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर खाली पदों की संख्या को देखते हुए सीधा सॉफ्टवेयर के जरिए रैंडम तरीके से स्कूल अलॉट किए जाएंगे। अगर पहले विकल्प वाले स्कूल में जगह नहीं होगी तो दूसरे, तीसरे विकल्प के आधार पर स्कूल दिया जाएगा। इसलिए शिक्षकों को आवेदन में दस विकल्प देने को कहा गया है।
जनवरी के पहले हफ्ते में जॉइन करना होगा नया स्कूल
बता दें कि जनवरी के पहले हफ्ते में शिक्षकों को अपने नए स्कूल (ट्रांसफर वाली जगह के स्कूल) में हाजिरी लगानी होगी। नए स्कूल में योगदान देने के बाद सक्षमता पास शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाएंगे। उन्हें नए स्कूल में योगदान देने के दिन से ही विशिष्ट शिक्षक का वेतन मिलेगा।
जिनकी काउंसलिंग नहीं हुई उन्हें फिर मिलेगा मौका
बता दें कि बिहार में सक्षमता पास 1.87 लाख के करीब नियोजित शिक्षक हैं। इसमें से 1.84 लाख नियोजित शिक्षक ही काउंसलिंग में आए थे। काउंसलिंग में आने वाले नियोजित शिक्षकों की ही काउंसलिंग पूरी हो पाई है। बाकी 10 हजार 925 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग कई कारणों से नहीं हो सकी है। ऐसे शिक्षकों को जल्द ही काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
