बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

2.50 लाख से अधिक कैंडिडेट्स पास

रिजल्ट की घोषणा BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर की ओर से 5 जनवरी 2026 को की गई। BSEB की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार STET 2025 में कुल 4,42,214 कैंडिडेट शामिल हुए थे जिसमें से 2,56,301 कैंडिडेट्स (1,04,167 महिला और 1,52,134 पुरुष) ने यह परीक्षा पास कर ली है। इस साल का कुल पासिंग प्रतिशत 57.96 प्रतिशत रहा।

हरियाणा टीईटी 2025 के लिए एप्लीकेशन विंडो आज होगी बंद, यहां Direct Link पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

अक्टूबर-नवंबर में हुई थी परीक्षा

बिहार STET 2025 में उपस्थित कुल कैंडिडेट्स में पेपर 1 (क्लास 9 और 10 में पढ़ाने की एलिजिबिलिटी के लिए) में 2,46,415 कैंडिडेट शामिल थे। इसमें 1,07,229 महिला और 1,39,186 पुरुष कैंडिडेट थे। वहीं, पेपर 2 (क्लास 11 और 12 में पढ़ाने की एलिजिबिलिटी के लिए) में 1,95,799 कैंडिडेट शामिल थे, जिनमें 71,178 महिला और 1,24,621 पुरुष कैंडिडेट शामिल थे। यह परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर, 2025 के बीच कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में हुई थी।

कैसे चेक करें रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड

इस परीक्षा में उपस्थित रहने वाले कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Click here to View/Download STET – 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपनी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।