बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 सितंबर 2025 थी, लेकिन अब इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 05 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा।
कब होगी परीक्षा?
बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए अप्लाई करने का उम्मीदवारों के पास यह दूसरा मौका है। इस मौके को अगर उम्मीदवार गंवा देते हैं तो उन्हें फिर अप्लाई का चांस नहीं मिलेगा। उम्मीदवार एक ऑप्शनल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। बिहार एसटीईटी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करानी होगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। रिजल्ट 16 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
बिहार एसटीईटी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी। परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टीपर चॉइस को होंगे, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यहां 100 विषय से और 50 शिक्षक कला व अन्य दक्षताओं से सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। साथ ही ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के एक चौथाई मार्क्स काटे जाएंगे।
Bihar STET 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं।
अब वेबसाइट के होम पेज पर Click Here to Apply for Secondary Teacher Eligibility Test 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब Click Here पर क्लिक कर फॉर्म को भरना शुरू करें।
सभी जानकारी सही और ध्यानपूर्वक भरकर भुगतान शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करें।
अब सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।