बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से लैब टेक्नीशियन के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 01 सितंबर 2025 (सोमवार) से हो गई है। कुल 1075 रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
संविदा पर होगी उम्मीदवारों की भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में Laboratory Technician और Senior Laboratory Technician के पद पर भर्ती होगी। हालांकि यह नियुक्ति संविदा पर होगी। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा और उसके बाद डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के आधार पर होगी। अभी एग्जाम की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। यह ऐलान बाद में किया जाएगा।
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का संशोधित कार्यक्रम जारी, 4 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
कौन कर सकता है आवेदन?
लैबोरेट्री टेक्नीशियन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट में 12वीं पास होने चाहिए। वहीं सीनियर लैबोरेट्री टेक्नीशियन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार एम.एससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी / एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी / जनरल माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री डीएमएलटी के साथ या उसके बिना और टीबी लैबोरेट्री टेस्ट माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस से संबंधित जीनोटाइपिक परीक्षण (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट, लाइन प्रोब परख) / फेनोटाइपिक टेस्ट (कल्चर और ड्रग संवेदनशीलता परीक्षण) में दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
एज लिमिट
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। गैर आरक्षित और EWS कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल है। पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) और अनारक्षित वर्ग में महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 साल है।
कितनी होगी सैलरी?
लैबोरेट्री टेक्नीशियन पोस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। वहीं सीनियर लैबोरेट्री टेक्नीशियन पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 24000 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार सबसे पहले बिहार SHS की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर होमपेज पर Human Resource सेक्शन में Advertisement पर क्लिक करें।
अब Click Here to Apply पर क्लिक करें।
अब अपनी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और दस्तावेज भी सही से अपलोड करें।
फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और आखिर में फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।