बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 (शनिवार) से शुरू हो गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अध्यक्ष आनंद किशोर ने तीसरी सक्षमता परीक्षा की घोषणा की। उनकी घोषणा के साथ ही इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 12 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

क्यों आयोजित होती है यह परीक्षा?

बता दें कि बिहार में सक्षमता परीक्षा का आयोजन नियोजित शिक्षकों के लिए होता है। इस परीक्षा को पास करने वाले शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिलता है। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाते हैं और उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

MHT CET 2025 Registration: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन आगे बढ़ी, ऐसे अप्लाई करें कैंडिडेट

कैसे करें आवेदन?

इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की इच्छा रखने वाले पात्र उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Log in विंडो ओपन होगी। वहां अपने क्रेडेंशियल से लॉग इन करें। अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो पहले New Registration की प्रक्रिया को पूरा करें।

Log in होने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। उसे ध्यानपूर्वक भरें।

आखिर में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन करने के दौरान इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी

पासपोर्ट साइज फोटो, साइन की स्कैन कॉपी, 10वीं की मार्कशीट और जन्मतिथि के प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, बैचलर डिग्री प्रमाणपत्र और मार्कशीट, मास्टर डिग्री प्रमाणपत्र और मार्कशीट, बीएड, डीएलएड परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
आधार कार्ड, टीईटी, सीटीईटी, एसटीईटी योग्यता प्रमाण पत्र, ज्वाइनिंग लेटर।