Bihar Shikshak Bharti (BPSC TRE 3) Exam 2024 New Date Released: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इसी साल मार्च में पेपर लीक के चलते रद्द हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 की नई तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग ने तीसरे चरण की रद्द हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा को दोबारा 19 से 22 जुलाई के बीच आयोजित कराने का फैसला किया है। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। आयोग की ओर से मंगलवार को इसके बारे में एक नोटिस जारी कर दिया गया।
मार्च में रद्द हुई थी परीक्षा
बता दें कि बीपीएससी TRE-3 एग्जाम के तहत 87 हजार 774 पदों पर शिक्षकों की बहाली करेगा। इससे पहले ये परीक्षा 15 मार्च को दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी, लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था। बिहार के कई जिलों में पेपर को पहले से ही स्टूडेंट्स को याद कराया गया था। इसके बाद 20 मार्च को इस एग्जाम को रद्द करने की घोषणा कर दी गई थी। तब से उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तारीख का इंतजार था।
इस एग्जाम की भी तारीख हुई जारी
बिहार लोक सेवा आयोग ने सेकेंडरी स्कूल के प्रधान शिक्षक की परीक्षा और प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक की परीक्षा की भी तारीख घोषित कर दी है। क्रमश: यह परीक्षा 28 और 29 जून को आयोजित होगी। इन दोनों परीक्षा के जरिए 40 हजार पदों पर बहाली होगी। इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6 हजार 61 पद और प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल के 34 हजार 86 पद है।
इन जिलों में हो सकते हैं एग्जाम सेंटर्स
बिहार लोक सेवा आयोग TRE-3 एग्जाम के लिए सेंटर्स राज्य के इन जिलों में बनाने की योजना में है। भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान और गोपालगंज समेत कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की योजना है।