बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सोमवार को पटना के जिस सेंटर पर 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया था वहां री-एग्जाम होगा। हालांकि यह घोषण सोमवार को ही हो गई थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा दोबारा आयोजित होगी। आयोग की ओर से अभी ऑफिशियल डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने indianexpress.com को बताया है कि री-एग्जाम जनवरी 2025 के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में आयोजित करने की योजना पर काम हो रहा है।

क्या कहा आयोग के चेयरमैन ने?

आयोग के चेयरमैन ने कहा है, “हमने CCTV फुटेज की जांच की और पाया कि कुछ उपद्रवियों ने पटना के उस सेंटर पर हंगामा करने की कोशिश की थी जिसकी वजह से छात्रों को परेशानी हुई। इसे ध्यान में रखते हुए उस सेंटर पर एग्जाम को कैंसिल किया गया और अब री-एग्जाम पर विचार चल रहा है। हम चाह रहे हैं कि जनवरी के दूसरे या फिर तीसरे हफ्ते में परीक्षा को दोबारा आयोजित करें।

BPSC 70th Exam: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा हुई लीक! पटना के इस सेंटर पर रद्द किया गया पेपर; दोबारा होगा एग्जाम

सेंटर पर तैयारी करने में लगेगा समय- आयोग

मनुभाई ने कहा कि चूंकि उस केंद्र में आवेदकों की संख्या अधिक है, इसलिए फिर से परीक्षा की तैयारी में समय लगेगा। उन्होंने कहा, “बहुत सी बातों को ध्यान में रखना होगा, जैसे कि स्थान, आवास, पेपर सेटिंग, सुरक्षा और बहुत कुछ। इसलिए हम जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में फिर से परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।”

हंगामा करने वालों की हो रही है पहचान- मनभाई

उन्होंने यह भी बताया कि पेपर की गरिमा के साथ जिन लोगों ने छेड़छाड़ की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमने उन लोगों की पहचान कर ली है जिन्होंने हंगामा किया था। उन अभ्यर्थियों को आयोग भविष्य में किसी भी परीक्षा में बैठने नहीं देगा। मनुभाई ने बताया कि अब तक 30-40 ऐसे लोगों की पहचान की गई है और पुलिस और लोगों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

13 दिसंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। BPSC का दावा है कि 911 केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित की गई थी, लेकिन सिर्फ एक सेंटर पर कुछ गड़बड़ी देखने को मिली। पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा हुआ था। एग्जाम हॉल में छात्रों ने एग्जामिनर के हाथों से क्वेश्चन पेपर तक छीन लिया था। इस दौरान छात्रों ने सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था।