Bihar Police Driver Constable Bharti 2025: बिहार में चुनावी माहौल के बीच पुलिस विभाग में ड्राइवर कांस्टेबल की नई भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड, बिहार ने इस अधिसूचना में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में ड्राइवर कांस्टेबल के 4361 पदों पर भर्ती की जानकारी दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
लास्ट डेट से पहले करें आवेदन
इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन चलेगी। कैंडिडेट्स 20 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। 16 जुलाई से उसकी लिखित परीक्षा शुरू हुई है जो कि 30 जुलाई तक चलेगी। इस परीक्षा में 17 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बीटीएससी स्टाफ नर्स एग्जाम की डेट रिलीज, 11 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए दो शिफ्ट में होगा पेपर
कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन?
बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए अथवा समकक्षता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास हल्के और भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मापदंड परीक्षा/ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा निर्धारित 100 अंकों की होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
2. इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को एक किलोमीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी होगी। पुरुष उम्मीदवारों को ऊंची कूद तीन फीट छह इंच और लंबी कूद 10 फीट करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को ऊंची कूद दो फीट छह इंच और लंबी कूद सात फीट करनी होगी।
3. गोला फेंक प्रक्रिया में पुरुष उम्मीदवारों को 16 पौंड का गोला न्यूनतम 14 फीट तक फेंकना होगा। महिला उम्मीदवारों को 12 पौंड का गोला न्यूनतम आठ फीट तक फेंकना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (ड्राइविंग) के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट के आमंत्रित किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा।
