बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 मार्च 2025 से हो चुकी है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने इस महीने के शुरुआत में कुल 19,838 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की थी, लेकिन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तारीख 18 मार्च रखी थी। अब ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 18 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं 6 हजार से अधिक पद

आवेदन की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर लें। बता दें कि इस भर्ती के जरिए बिहार पुलिस में 6717 पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती होगी।

बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली फार्मासिस्ट की भर्ती, आवेदन करने की यह है लास्ट डेट; जानें कितनी मिलेगी सैलरी

भर्ती के लिए आवेदन करने की पात्रता

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ओबीसी वर्ग के पुरुष कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 28 साल है।

एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष है।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट देना होगा। शारीरिक परीक्षण पास करने के लिए उम्मीदवारों को करीब 30 फीसदी अंक लाने होंगे। फिजिकल टेस्ट के बाद आखिर में एक फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान शुल्क भी देना होगा

बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेगा उसे शुल्क भी अदा करना होगा। बोर्ड ने बिहार राज्य के अभ्यर्थियों, महिला आवेदकों, ट्रांसजेंडर आवेदकों और एससी/एसटी आवेदकों के लिए 180 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। इसके अलावा बाकी सभी उम्मीदवारों को अप्लाई करने के दौरान 675 रुपए का अप्लाई शुल्क देना होगा।

Bihar Police Constable Vacancy 2025: How To Apply?

बिहार पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर “पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा वहां पर New Registration करें और उसके बाद आवेदन फॉर्म को भरें

फॉर्म भरते समय मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को सही से अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।

आखिर में फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।