बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा की शुरुआत 16 जुलाई 2025 (बुधवार) से हो रही है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (सीएसबीसी) की ओर से यह परीक्षा पूरे राज्य में कुल 6 चरण में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं। बता दें कि यह परीक्षा 3 अगस्त तक चलेगी।

सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा

बिहार में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की यह लिखित परीक्षा 16 जुलाई, 20, 23, 27, 30 और 3 अगस्त, 2025 को छह चरणों में आयोजित की जाएगी। इस दौरान निर्धारित स्थानों पर बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को पहचान जांच और बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरना होगा। इस दौरान इन सभी दिनों पर यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा का समय 12 बजे से 2 बजे तक होगा। रिपोर्टिंग टाइम 9.30 से शुरू हो जाएगा।

UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द होगा जारी, यह है संभावित तारीख; परीक्षा पास करने के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया

परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें

इस दौरान पेपर 2 घंटे का होगा। पेपर 100 नंबर का होगा। सभी प्रश्न MCQ टाइप आएंगे। पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटे जाएंगे।

इस दौरान पेपर में सामान्य अध्ययन, गणित, सामान्य विज्ञान और मानसिक क्षमता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

परीक्षा केंद्र पर पहचान सत्यापन और बायोमेट्रिक जांच की जाएगी।

ये दस्तावेज साथ लेकर आएं उम्मीदवार

दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो

एडमिट कार्ड की कॉपी

एक वैलिड आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या पैन कार्ड)

नोट: परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फ़ोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच और कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा किताब, नोट्स या कैसी भी प्रिंट सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वॉलेट, पर्स, बैग या कोई भी अनावश्यक वस्तुएं प्रतिबंधित हैं।