बिहार पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) की भर्ती के लिए 10 दिसंबर 2025 को आयोजित हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में जो कैंडिडेट शामिल हुए थे वह केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस लिखित परीक्षा में कुल 15516 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में 1.16 लाख कैंडिडेट उपस्थित हुए थे।
4 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
बिहार पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4361 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन चली थी। इस भर्ती के लिए कुल 1,64,168 वैध आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से 1,16,534 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई थी।
मार्च में हो सकता है PET
लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होने वाले कैंडिडेट अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में उपस्थित होंगे। यह परीक्षा अगले साल यानी 2026 में मार्च के महीने में आयोजित की जा सकती है। इसका विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। इसके एडमिट कार्ड भी अलग से जारी होंगे। एडमिट कार्ड के लिए अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत संपर्क नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति चयन दिलाने के नाम पर फोन या संदेश करे, तो उसे फर्जी मानते हुए तुरंत पुलिस या साइबर थाना में सूचना देने की अपील की गई है।
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
PET के लिए रिटन एग्जामिनेशन रिजल्ट नाम के लिंक पर क्लिक करें
रिजल्ट PDF डाउनलोड करें
PDF में अपना रोल नंबर ढूंढने के लिए सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
