बिहार पुलिस में कांस्टेबल की कुल 19,838 रिक्तियों को भरने के लिए 16 जुलाई से आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के तहत आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने 19 जून को सिटी स्लिप जारी की थी।
सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी लिखित परीक्षा
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 3 अगस्त के बीच होगा। इस दौरान यह परीक्षा बिहार के 38 जिलों में विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 19,838 कांस्टेबल रिक्तियों को भरा जाएगा जिसमें 6717 पद महिला उम्मीदवारों के लिए शामिल हैं।
यूपी पुलिस में आने वाली है बंपर वैकेंसी, 19 हजार से अधिक पदों पर होगी कांस्टेबल की भर्ती
Bihar Police Admit 2025: How to Download?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ‘Download e-Admit Card (Advt. No. 01/2025)’ लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा वहां Download 01/25 Written Exam Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी/मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इन तारीखों में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जुलाई में 16, 20, 23, 27, 30 और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 38 जिलों में आयोजित होगी। इस परीक्षा के हर चरण में लगभग 2.5 से 3 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे। इस हिसाब से बिहार पुलिस परीक्षा में कुल 17 लाख के करीब उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 9:30 से 10:30 बजे के बीच ही प्रवेश मिलेगा।