बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) की कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि बिहार में इस साल कंपार्टमेंटल और स्पेशल परीक्षाएं 2 मई से शुरू होंगी और 15 मई तक चलेंगी। इन एग्जाम के लिए जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
दो शिफ्ट में आयोजित होंगी परीक्षा
बोर्ड की ओर से जारी किए गए आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल और स्पेशल परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। पेपर पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को 15 मिनट का अधिक समय दिया जाएगा।
इस साल 10वीं का मुख्य रिजल्ट कैसा रहा था?
बता दें कि इस साल बिहार मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में कुल 15,58,077 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 12,79,294 ने परीक्षा पास कर ली और 2.78 लाख स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। इस साल 10वीं का कुल पास प्रतिशत 82.11 प्रतिशत रहा। पुरुष छात्रों में से 7,52,685 उपस्थित हुए, जिनमें से 6,29,620 पास हुए और 1,23,065 फेल हुए, जिससे कुल पास प्रतिशत 83.65 प्रतिशत रहा। वहीं, 8,05,392 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिनमें से 6,49,674 पास हुईं और 1,55,718 फेल हुईं, जिससे उनका पास प्रतिशत 80.67 प्रतिशत रहा।
12वीं का मुख्य रिजल्ट कैसा रहा था?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2025 में कुल 86.50 प्रतिशत बच्चे पास हुए। इसमें 5,08,540 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 5,07,002 ने द्वितीय श्रेणी और 91,788 ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की। वहीं लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 87.67 प्रतिशत रहा। वहीं 85.34 प्रतिशत लड़के पास हुए।