बिहार B.Ed 2025 के लिए आयोजित हुई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा में उपस्थित रहे स्टूडेंट्स के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) आंसर की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और इस आंसर की के आधार पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।
मेल के जरिए भेजनी होगी आपत्ति?
बिहार बीएड सीईटी 2025 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 30 मई तक का है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्रों को अपनी आपत्ति वैध साक्ष्य के साथ cetbedhelpdesk@lnmu.ac.in पर ईमेल के माध्यम से भेजा जाना चाहिए। 30 मई के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा या फिर उचित दस्तावेज की कमी वाली आपत्ति पर भी कोई विचार नहीं होगा।
परीक्षा के अगले ही दिन आंसर की हो गई जारी
बता दें कि बिहार CET B.Ed परीक्षा 28 मई, 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो घंटे की थी और इसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे। प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प थे, और उम्मीदवारों को प्रश्न पुस्तिका के साथ प्रदान की गई OMR शीट पर सबसे उपयुक्त उत्तर को चिह्नित करना था। महत्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग शामिल नहीं थी।
कैसे डाउनलोड करें आंसर की?
आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Notice For Answer key लिंक फ्लैश होते हुए नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। यही आंसर की है।
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
अब इस आंसर की में दिए गए जवाबों से अपने आंसर मैचिंग करें।
इसी के आधार पर अपनी आपत्ति तैयार करें और उसे दर्ज करें।