Bihar BSEB STET 2019: बिहार में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। Bihar School Education Board (BSEB) में State Teacher Eligibility Test (STET 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद पर आवेदन के लिए इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार सोमवार (09-09-2019) से आवेदन कर सकते हैं।
इस पद पर आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in.के जरिए किया जा सकता है। यहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर, 2019 है। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 7 नवंबर, 2019 को किया जाएगा। परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन किये जाने के बाद BSEB STET 2019 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होंगे। परीक्षार्थी इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड:
– सबसे पहले परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाना होगा।
– इसके बाद यहां दिए डाउनलोड लिंक को क्लिक करना होगा।
– परीक्षार्थियों को इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रॉल नंबर डालना होगा।
– इसके बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा।
– परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
बता दें कि परीक्षा 2 फेज में आयोजित किए जाएंगे। इसमें लिखित परीक्षा तथा फिजिकल फिटनेस शामिल है। लिखित परीक्षा 100 मार्क्स के होंगे तथा फिजिकेल फिटनेस टेस्ट के लिए 50 मार्क्स दिए जाएंगे।