बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 17, 18 और 19 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in और डायरेक्ट लिंक bpsconline.bihar.gov.in पर Log in कर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
बता दें कि असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 6 वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर होंगे, जो ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे। इनमें से 4 पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होंगे, जबकि 2 पेपर उम्मीदवार की इंजीनियरिंग शाखा (सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल) के अनुसार वैकल्पिक होंगे। प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा और उसकी समय अवधि 1 घंटा होगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card से जुड़े लिंक पर क्लिक करना है। दूसरी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ईमेल, मोबाइल या यूजरनेम से लॉग इन करना है।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एग्जाम सेंटर पर ले जाना ना भूलें ये दस्तावेज
बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स सेंटर पर ले जाने वाले दस्तावेज जरूर तैयार कर लें। एडमिट कार्ड उसमें सबसे जरूरी दस्तावेज है। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अपने पास रखें। इसके अलावा एक वैलिड आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता सूची पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक अपने साथ रखें। साथ ही दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी अपने पास रखें।