बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) पटना ने मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट को एकबार फिर आगे बढ़ा दिया है। 29 मार्च को घोषित हुए नतीजों में जो स्टूडेंट्स पास नहीं हो पाए या जो अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वह स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अब 16 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक और पात्र स्टूडेंट्स निर्धारित समय सीमा के भीतर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebonline.com, secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

4 अप्रैल से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा के लिए स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 4 अप्रैल से शुरू किया था। शुरुआत में इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित थी। स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑनलाइन रहेंगे।

UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 19 अप्रैल को होगा जारी, यहां देखें Direct Link

मई के आखिर में हो सकती है कंपार्टमेंट परीक्षा

बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 29 मार्च, 2025 को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए थे। जो छात्र एक या उससे अधिक विषयों में अपने अंकों से असंतुष्ट हैं उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जो छात्र कम से कम 2 विषयों में फेल हो गए हैं उन्हें अपना रिजल्ट सुधारने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा। कंपार्टमेंट परीक्षा 31 मई को आयोजित हो सकती है।

बिहार मैट्रिक स्क्रूटनी 2025: कैसे करें आवेदन?

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी 2025 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर ही स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब ‘मैट्रिक स्क्रूटनी 2025’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल रोल कोड, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें और शुल्क का भुगतान करें।

आखिर में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।